क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लाइट कंट्रोलर मिंटी ने वो खूबसूरत लम्हा बयां किया, जब अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 मार गिराया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पिछले 26 फरवरी को पाकिस्तान के पुलवामा में भारतीय वायुसेना की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद, 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करके घुस आया था। तब विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उनका पीछा करते हुए गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में घुस गए थे। उन्होंने अमेरिका निर्मित एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को भी मार गिराया था। अब स्क्वार्डन लीडर मिंटी अग्रवाल ने अभिनंदन की बहादुरी के उन खूबसूरत लम्हो को बयां किया है, जो उन्होंने उनकी फ्लाइट कंट्रोलर रहते हुए अपनी आंखों से देखा था।

बहादुरी का दूसरा नाम बन चुके हैं अभिनंदन

बहादुरी का दूसरा नाम बन चुके हैं अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने इस साल 27 फरवरी को उस समय इतिहास रच डाला था, जब उन्‍होंने मात्र 90 सेकेंड्स में एफ-16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया था। अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं, जिन्‍होंने मिग विमान से एफ-16 को मार गिराया। हालांकि इस डॉग फाइट में उनका अपना जेट मिग-21 भी क्रैश हो गया और इसके बाद वह पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे। विशेषज्ञों ने अभिनंदन को ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला पायलट बताया था। अभिनंदन इस वर्ष भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य टकराव का चेहरा बनकर उभरे थे।

फ्लाइट कंट्रोलर की आंखों देखी

27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंद की फ्लाइट कंट्रोलर रहीं मिंटी अग्रवाल ने अपनी रडार स्क्रीन पर अभिनंद की बहादुरी को अपनी आंखों से देखा था। अब उन्होंने बताया है कि उन्हें एफ-16 को मिग-21 से मार गिराते देख कैसा महसूस हुआ था। उन्होंने कहा है, "एफ 16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया, वह बहुत ही गहन लड़ाई की स्थिति थी। परिस्थितियां बहुत ही फ्लेक्सिबल थीं। दुश्मन के कई एयरक्राफ्ट थे और हमारा लड़ाकू विमान पूरी अक्षरेखा पर उनका मुकाबला कर रहा था। उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती के साथ वो कर दिखाया। वह बहुत ही संतोष का अनुभव था, जब हमनें एफ-16 को अपने रडार स्क्रीन पर समाप्त होते देखा।"

मिंटी अग्रवाल को मिला युद्ध सेवा मेडल

मिंटी अग्रवाल को मिला युद्ध सेवा मेडल

दरअसल स्क्वार्डन लीडर मिंटी अग्रवाल 26 फरवरी के बालाकोट और 27 फरवरी के पाकिस्तानी विमानों का पीछा करने वाले दोनों मिशन में शामिल थीं। उन्होंने ही डॉग फाइट के दौरान अभिनंद को गाइड किया था। वो अभिनंदन के साथ दो तरफा संचार के माध्यम से संपर्क में थीं। उन्हें उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया है। ये पुरस्कार सैनिकों को सेवा के दौरान शौर्य प्रदर्शन के लिए युद्ध या संघर्ष के दौरान दिया जाता है।

60 घंटे पाकिस्तान के कब्जे में रहकर लौटे थे अभिनंदन

60 घंटे पाकिस्तान के कब्जे में रहकर लौटे थे अभिनंदन

इस घटना ने पूरे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पूरे देश का हीरो बना दिया था। क्योंकि, उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले में घुसकर कमाल कर दिखाया था। गौरतलब है कि मिग-21 जहां 60 के दशक का फाइटर जेट है, वहीं एफ-16 एक अत्याधुनिक फाइटर जेट है। ऐसे में अभिनंदन ने जो किया उसे दुनिया के लोगों के लिए हैरानी में डालने वाला था। 27 फरवरी को अभिनंदन पीओके में जा गिरने के बाद वे एक मार्च को 60 घंटे तक पाकिस्तानी सेना की कैद में रहने के बाद वतन लौटे। शुरू में उनकी वापसी को लेकर पाकिस्तान थोड़ा आनाकानी कर रहा था और झूठ पर झूठ बोले जा रहा था। लेकिन, भारत के दबाव में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कुछ ही घंटों में घुटने टेक दिए और अभिनंदन की सकुशल वापसी को मजबूर हो गए। बता दें कि बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद अगले दिन ही पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट्स जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्‍टर में दाखिल हो गए थे। अभिनंदन ने उन्हीं घुसपैठिये पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ना शुरू किया था। उन्हें उनकी वीरता के लिए सर्वोच्‍च सैन्‍य पुरस्‍कार वीर चक्र से नवाजा गया है। बालाकोट एयरस्‍ट्राइक 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

<strong>इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने दिखाई ताकत, पोकरण में होविट्सर्ज के A2 एडवांस वर्जन का परीक्षण</strong>इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने दिखाई ताकत, पोकरण में होविट्सर्ज के A2 एडवांस वर्जन का परीक्षण

Comments
English summary
IAF Squadron leader Minty Aggarwal describes how Abhinandan shot down Pakistani F16
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X