क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पड़ोसी देश से खतरा बढ़ा, हम हर हालात का सामना करने के लिए तैयार: IAF चीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान की ओर से खतरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात पड़ोसी देश में हैं, वह काफी हद तक भारत की सुरक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से खतरा बढ़ा है और यह एक गंभीर विषय है। लेकिन हम किसी भी हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए आरकेएस भदौरिया ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला, हमे लगातार संभावित खतरे की याद दिलाता है। बता दें कि भारतीय वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। यह स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में मनाया जा रहा है।

iaf

1932 में हुई स्थापना

इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवान अलग-अलग तरीके से अपने शौर्य का परिचय दे रहे हैं, जिसमे स्काई डाइविंग और एयर ड्रिल शामिल है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया समेत सेना के तीनों विंग के कई वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस हर वर्ष हिंडन एयरबेस पर मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय वायुसेना की स्थापना 1932 में की गई थी। इस कार्यक्रम में दो स्क्वॉड्रन को सम्मानित किया है, जिसमे 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन शामिल है, जिन्हो्ने बालाकोट एय़रस्ट्राइक में हिस्सा लिया था।

वायुसेना ने साझा किया वीडियो

इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने एक प्रमोशनल वीडियो भी साझा किया है, जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह से वायुसेना ने अदम्य साहस सका परिचय देते हुए बालाकोट में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर वायुसेना के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि एयरफोर्स डे के मौके पर देश गौरवपूर्ण अनुभूति कर रहा है और हम जवानों और उनके परिवार के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हैं।

रक्षामंत्री ने बढ़ाया हौसला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि वायुसेना साहस, वीरता का जबरदस्त उदाहरण है, देश की सेवा के लिए वायुसेना का जज्बा अटल है। वायुसेना के जवान नीली वर्दी में आसमान की किसी भी उचाई को छू सकते हैं। बता दें कि आज ही राजनाथ सिंह फ्रांस में राफेल की पहली खेप को आधिकारिक रूप से स्वीकार करेंगे।

Comments
English summary
IAF chief express concern over security environment in neighbourhood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X