क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर और पंजाब में पाकिस्‍तान बॉर्डर के पास उड़े भारतीय वायुसेना के जेट, अमृतसर में डरे लोग

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan Border पर जब आधी रात को गरजे Indian Air Force के Fighter Jet | वनइंडिया हिंदी

अमृतसर। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्‍तान की ओर से किभी हरकत का जवाब देने के मकसद से बॉर्डर से सटे इलाकों पर एक्‍सरसाइज को अंजाम दिया। आईएएफ इस समय पूरी तरह से चौकन्‍नी है और किसी भी पल पाक को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक्‍सरसाइज गुरुवार देर रात हुई। न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के जवाब में 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें-विंग कमांडर अभिनंदन की डि-ब्रीफिंग पूरी, ड्यूटी के बजाय भेजे गए तीन हफ्तों की छुट्टी परयह भी पढ़ें-विंग कमांडर अभिनंदन की डि-ब्रीफिंग पूरी, ड्यूटी के बजाय भेजे गए तीन हफ्तों की छुट्टी पर

जेट्स की आवाज सुनकर जागे लोग

जेट्स की आवाज सुनकर जागे लोग

गुरुवार देर रात को हुई एक्‍सरसाइज के जरिए आईएएफ अपनी तैयारियों को परख रही थी। जम्‍मू कश्‍मीर में स्थित एलओसी और पंजाब के बॉर्डर पर हुई इस एक्‍सरसाइज में कई फाइटर जेट्स ने हिस्‍सा लिया। वहीं पंजाब के अमृतसर में कुछ लोगों ने दावा किया उन्‍हें दो बार काफी तेज आवाजें सुनाई दीं। लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए थे। लेकिन पुलिस ने इन लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्‍यान दें। यह आवाज आईएएफ के जेट्स की थी जो पाकिस्‍तान से सटे बॉर्डर के करीब उड़ रहे हैं।

पुलिस ने की शांत रहने की अपील

पुलिस ने की शांत रहने की अपील

अमृतसर में देर रात करीब 1:15 मिनट पर जेट्स की आवाज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दावे किए उन्‍हें धमाकों की आवाजें आई हैं। अमृतसर में देखते ही कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं। अंग्रेजी अखबार हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने एसएसपी (रूरल) परमपाल सिंह ने बताया कि यह सोनिक बूम था जो आईएएफ के जेट्स की वजह से हुआ था। सोनिक बूम वह स्थिति होती है जब कोई भी चीज हवा में, ध्‍वनि की गति से भी तेज सफर करती है।

पाक बॉर्डर की तरफ उड़े जेट्स

पाक बॉर्डर की तरफ उड़े जेट्स

उन्‍होंने बताया, 'आईएएफ ने पिछली रात एक एक्‍सरसाइज की थी जिसमें कई फाइटर जेट्स भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर की तरफ अमृतसर में उड़े थे।'26 फरवरी को आईएएफ ने सन् 1971 की जंग के बाद बॉर्डर पार किया और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर हमला किया था। बालाकोट, पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा में आता है।

 27 फरवरी से आईएएफ हाई अलर्ट

27 फरवरी से आईएएफ हाई अलर्ट

इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी स्थित सुंदबरनी में दाखिल हुए। पाक के करीब 24 जेट्स ने भारत की वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया था। पाक जेट्स का मकसद भारत के मिलिट्री संस्‍थानों को निशाना बनाना था। कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट में पाकिस्‍तान एयरफोर्स का एफ-16 ढेर हुआ था। इसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने ढेर किया था जो मिग-21 उड़ा रहे थे। इसके बाद से ही आईएएफ हाई अलर्ट पर है।

Comments
English summary
IAF has carried out major readiness exercise near Pakistan border in Jammu Kashmir, Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X