क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन से बेहतर हथियारों से लैस है भारतीय वायुसेना, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम: एयर चीफ मार्शल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन एयर फोर्स (IAF)चीफ मार्शल बीरेन्‍द्र सिंह धनोआ ने चीन को नसीहत देते हुए बड़ी बात कही है। धनोआ ने कहा है कि देश की वायु सेना चीन की हर चुनौती का सामने करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्‍होंने कहा कि हमारे हथियार चीनी हथियार से बेहतर हैं और बॉर्डर पर उसकी तरफ से की जा रही हर सरगर्मी पर नजर बनी हुई है। उन्‍होंने कहा कि देश को किसी भी बात की चिंता नहीं है। हलवारा वायु सेना स्‍टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनोआ ये सारी बातें कही। एक पत्रकार ने धनोआ से पूछा कि चीन ने अपनी वायु सेना में जे-20 एयर क्राफट को शामिल कर लिया है तो धनोआ ने स्पष्ट किया कि भारतीय वायु सेना के पास ऐसे शक्तिशाली राडार है जो ऐसे एयर क्राफट को बहुत ही आसानी से मात दें सकते है।

बनी हुई है बॉर्डर नजर, चीन की हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है भारतीय वायु सेना: एयर चीफ मार्शल
उन्होंने यह भी जानकारी दीं कि वायु सेना को आधुनिक एयर क्राफट समेत जंगी साजो सामान और युवाओं की मैनपावर के साथ अपडेट किया जा रहा है ताकि वायु सेना की ताकत और बढ़ सके। वायु सेना के लिए जो मौजूदा बजट है,क्यां वह काफी है, संबंधी सवाल के जवाब में धनोआ ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सरकार को एक प्रपोजल बना कर भेज दी है। सुरक्षा एजैसियों के बारे में पुछे सवाल के जवाब में एयर चीफ मार्शल ने स्पष्ट किया कि इस समय सुरक्षा एजैसियां अपने स्तर पर बनती भूमिका निभा रही है। उनकी कारगुजारी को लेकर किसी तरह का किंतू परंतु करना उच्चित नहीं होगा।

एक पत्रकार ने गत दिनों वायु सेना के एक एयर क्राफट हादसे संबंधी सवाल किया तो एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ ने बताया कि यह हादसा ट्रेनिंग मिशन के तहत घटा। इस मामले की जांच चल रही है। जांच कमेटी बताएगी कि इस घटना के पीछे क्यां कोई टैक्रीकल कारण रहा या फिर पायलट की गल्ती से हुआ। उन्होंने हलवारा वायु सेना स्टेशन की ताकत,महत्ता व प्राप्तियों से भी मीडिया को अवगत करवाया। इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन सतीश एस पवार कमांडिंग अफसर 51 स्कवाड्रन और ग्रुप कैप्टन एस के त्रिपाठी स्टेशन कमांडर 230 सिगनल यूनिट उपस्थित थें।

Comments
English summary
Air Marshal Birender Singh Dhanoa, Chief of the Air Staff, on Wednesday, said the Indian Air Force was always prepared for challenges and better equipped than China to tackle any eventuality on the eastern front.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X