क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुद के 'लापता' होने वाली बात पर AAP पर भड़के गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी, Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर प्रदूषण के मुद्दे पर आयोजित बैठक में शामिल न होने के बाद से आलोचकों के निशाने पर हैं। दिल्ली के आईटीओ इलाके में रविवार को सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें लिखा था कि क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते ही देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है, बता दें कि गंभीर इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए शुक्रवार को इंदौर में थे। वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी। इसके बाद गंभीर को ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल किया। आम आदमी पार्टी एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी।

गंभीर ने सुनाई आप को खरी-खरी

आम आदमी पार्टी ने जमकर गंभीर पर निशाना साधा था, जिस पर अब गौतम गंभीर ने सफाई दी है और आम आदमी पार्टी पर तीखा वार किया है। शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे गौतम गंभीर ने मीडिया के सामने इस बारे में बात की। गंभीर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में अफवाएं फैलाई जा रही हैं कि मैं प्रदूषण के लिए हुई मीटिंग से गायब था, मैं लापता हो गया हूं तो मैं बता दूं कि ये सब आम आदमी पार्टी का किया धरा है , उन्हें मेरे गायब होने या मेरी जलेबी खाने से दिक्कत नहीं है, बल्कि उन्हें मुझसे इसलिए परेशानी इसलिए है क्योंकि मैंने उनके उम्मीदवार को हराया था, जिस दिन से मैंने राजनीति ज्वाइन की है, उस दिन से वो मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचने में लगे हैं।

यह पढ़ें: तो इस वजह से Sidhu ने छोड़ा था Kapil Shrama Show?यह पढ़ें: तो इस वजह से Sidhu ने छोड़ा था Kapil Shrama Show?

कुछ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए थे: गंभीर

प्रदूषण के लिए मुझ पर निशाना साध रहे वो लोग लेकिन शायद पिछले पांच महीने में मैंने जितना प्रदूषण के लिए काम किया है उतना ही शायद किसी ने किया हो, मेरी पांच साल और ढ़ाई साल की बेटी यहीं दिल्ली में रहती हैं, मैं कैसे इस विषय में नहीं सोच सकता हूं। प्रदूषण को लेकर हुई मीटिंग से गायब रहने पर गौतम गंभीर ने कहा है कि सांसद बनने से पहले उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे इस वजह से इंदौर जाना उनकी मजबूरी थी।

मैं जलेबी खान छोड़ दूंगा: गंभीर

गंभीर ने कहा कि अगर मेरे जलेबी खाने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं। 10 मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया। अगर इतनी मेहनत दिल्ली का पलूशन कम करने में होती तो हम सांस ले पाते।

ShameOnGautamGambhir हुआ था ट्रेंड

ShameOnGautamGambhir हुआ था ट्रेंड

गौरतलब है कि प्रदूषण से पीड़ित दिल्ली को इस रोग से निजात दिलाने के लिए 15 नवंबर को एक बैठक बुलाई गई थी लेकिन कई प्रमुख नेताओं और अफ़सरों के बैठक में शामिल ना होने की वजह से इसे टालने का फ़ैसला करना पड़ा था, बैठक में शामिल ना होने वाले नेताओं में से एक थे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, प्रदूषण पर होने वाली इस अहम बैठक में गंभीर की ग़ैर-मौजूदगी पर आम आदमी पार्टी ने उनकी काफ़ी आलोचना की थी। सोशल मीडिया पर ShameOnGautamGambhir ट्रेंड करने लगा था, जिस पर गंभीर ने पहले ट्विटर और अब मीडिया के सामने आम आदमी पार्टी को जवाब दिया है।

'मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP जी भर के गाली दीजिए'

गंभीर ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने जवाब में लिखा था कि मेरा काम ख़ुद बोलेगा, अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP जी भर के गाली दीजिए, उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और शहर के प्रति प्रतिबद्धताओं को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए।

यह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामलायह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
Gautam Gambhir, former cricketer & BJP MP on missing the Parliamentary Standing Committee of Urban Development meeting, over air pollution in Delhi, on 15 November, I know the meeting was very important but I was contractually bound.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X