क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#PadmaavatRow: गुस्‍से से भड़के राजपूतों के लिए शाहिद कपूर ने कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Padmaavat: Shahid Kapoor says Now its the time for people to decide | FilmiBeat

मुंबई। भारी विवादों के बीच फिल्‍म पद्मावत आज (25 जनवरी) को रिलीज हो गई। इस फिल्‍म को लेकर शाहीद कपूर ने पहली बार खुलकर बात की है। बीती शाम एक अवॉर्ड समारोह में अपनी पत्‍नी मीरा के साथ पहुंचे शाहिद ने कहा कि 'पद्मावत' में जिस तरह राजपूतों का महिमामंडन किया गया है, उनके सम्‍मान ओर परम्‍परा का गुणगान किया गया है, राजपूतों का इससे अच्‍छा महिमामंडन नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि शाहिद फिल्म में राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। शाहिद ने कहा 'आज फिल्म रिलीज़ हो गई है, पहले राउंड में कुछ लोगों ने फिल्म देखी है, फिल्म समीक्षकों का प्यार भी हमें मिल रहा है। पद्मावत के लिए बहुत ही लंबा इंतजार रहा है और अब इस लंबे इंतजार के बाद लोगों का जो प्यार मिल रहा है उससे हम सभी बेहद उत्साहित हैं।'

शाहिद ने कहा- बिना फिल्‍म देखे कोई भी धारणा न बनाएं

शाहिद ने कहा- बिना फिल्‍म देखे कोई भी धारणा न बनाएं

शाहिद ने कहा कि राजपूत संगठनों को विरोध नहीं करना चाहिए। हम बार-बार यही कह रहे हैं कि हमें अपनी फिल्म को दिखाने का मौका दें, बिना देखे फिल्म के बारे में कोई धारणा न बनाए और दर्शकों से निवेदन है कि जो लोग बिना फिल्म देखे ही अपनी बात कह रहे हैं उनकी बात न मानें। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी यही आदेश दिया है कि पूरे देश में फिल्म रिलीज होनी चाहिए।

कलाकार को कला दिखाने की आजादी मिलनी चाहिए

कलाकार को कला दिखाने की आजादी मिलनी चाहिए

शाहिद कपूर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ पद्मावत के लिए नहीं बल्कि हर फिल्म के लिए कहा है कि फिल्मों को बैन नहीं किया जाना चाहिए, इसी बात को लेकर आने वाले मार्च महीने में वह और भी गंभीरता से निर्णय लेंगे। मुझे लगता है बैन जैसे मुद्दे पर पद्मावत पूरी इंडस्ट्री के लिए खड़ी है, क्योंकि कलाकारी और कलाकार को अपनी कला दिखाने और बताने की आजादी मिलनी चाहिए। जिस तरह प्रजातंत्र में किसी को फिल्म देखनी की जबरदस्ती नहीं है ठीक उसी तरह न देखने के लिए भी कोई दबाव नहीं होना चाहिए।'

करियर के लिए महत्‍वपूर्ण फिल्‍म

करियर के लिए महत्‍वपूर्ण फिल्‍म

शाहिद आगे कहते हैं, 'मैं संजय लीला भंसाली की पद्मावत टीम में नया था इसलिए शुरू से ही बेहद नर्वस था, लेकिन अब जब फिल्म देखने के बाद लोगों का प्यार मिल रहा है तब बहुत साहस मिल रहा है। मैंने जो फिल्म में राजा रावल सिंह का किरदार निभाया है उसके बारे में बहुत कम जानकारी है इसलिए लोग मुझसे शुरू से ही खूब पूछते थे कि आपका रोल क्या है? फिल्म में, बड़ा है कि छोटा सा रोल है... लेकिन अब लोगों को उनके सवालों का जवाब मिल गया है। मेरे करियर और मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। संजय सर, रणवीर, दीपिका, फिल्म की पूरी टीम और मेरे परिवार ने एक साथ बीती शाम फिल्म देखी है, फिल्म देखने के बाद सभी इमोशनल हो गए थे।'

Comments
English summary
I think Rajputs can not be glory more then in Film Padmaavat, said Shahid Kapoor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X