क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंदूर-मंगलसूत्र पर मौलवी को नुसरत जहां का जवाब, कहा- सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, कुछ गलत नहीं किया

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां अपनी शादी के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं तो उनके माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं और वो पारंपरिक लिबास यानी की साड़ी में नजर आईं, जिस पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि माथे का सिंदूर, मंगलसूत्र गैर-इस्लामिक है। मुस्लिम कट्टरपंथियों की इस टिप्पणी पर नुसरत जहां ने अब जोरदार जवाब दिया है।

'मैं सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, मैंने कुछ गलत नहीं किया'

'मैं सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, मैंने कुछ गलत नहीं किया'

अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उन्हें दिल से सही लगा, नुसरत ने कहा कि मैंने अपने ऊपर किसी भी प्रकार के फतवे के बारे में नहीं सुना है, हम विकास की राह में बढ़ते नए भारत के नागरिक हैं, जहां पर सभी परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान होना जरूरी है। भगवान के नाम पर क्यों लोगों को बांट दिया जाता है। हां, मैं एक मुस्लिम हूं और सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, मेरा धर्म भगवान के नाम पर लोगों को बांटना नहीं सिखाता है और मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत भी किया है।

यह पढ़ें: मुंबई में आज हाई टाइड की चेतावनी, भारी बारिश की आशंका, अब तक 4 की मौत यह पढ़ें: मुंबई में आज हाई टाइड की चेतावनी, भारी बारिश की आशंका, अब तक 4 की मौत

नुसरत जहां के खिलाफ फतवा हुआ था जारी

नुसरत जहां के खिलाफ फतवा हुआ था जारी

आपको बता दें कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां के पहनावे पर देवबंदी उलेमा ने कड़ा एतराज जताते हुए नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित जामिया-शेख-अल-हिंद मदरसे के मुख्य मौलवी मुफ्ती असद काजमी ने कहा था कि वह शादी को मान्यता नहीं देते हैं,एक मुस्लिम को सिर्फ मुस्लिम से ही शादी करनी चाहिए, अभिनेता और अभिनेत्री वो ही करते हैं, जो कि उनका मन करता है, ऐसे में हम नुसरत की शादी को नहीं मानते, आपको बता दें कि बशीरहाट की सांसद चुनी गईं नुसरत ने हाल ही में कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की है।

जन्म से इस्लाम को मानती आई हूं और यही मेरा धर्म है: नुसरत जहां

जन्म से इस्लाम को मानती आई हूं और यही मेरा धर्म है: नुसरत जहां

हालांकि सिंदूर वाली बात पर नुसरत ने इससे पहले भी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि वो ऐसे मसलों पर टिप्पणी नहीं करती हैं। कई लोगों ने ये सवाल उठाया कि क्या शादी के बाद उन्होंने धर्म बदल लिया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और यही उनका धर्म रहेगा। लेकिन वो शादी के बाद पति के घर के रीति रिवाजों को भी वो फॉलो करेंगी। नुसरत जहां ने अपना धर्म नहीं बदला है लेकिन अगर उनके पति के घर में कुछ रिवाज हैं तो उन रिवाजों को पूरा करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

यह पढ़ें: शपथ लेने के कुछ वक्त बाद ही नुसरत जहां ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें, आप भी देखिएयह पढ़ें: शपथ लेने के कुछ वक्त बाद ही नुसरत जहां ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें, आप भी देखिए

Comments
English summary
सिंदूर-मंगलसूत्र पर मौलवी को नुसरत जहां का जवाब, कहा- सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, कुछ गलत नहीं किया, Nusrat Jahan said she would not pay heed to comments made by hardliners of any religion after an Uttar Pradesh-based cleric criticised her for marrying a Jain and wearing sindoor, calling the practices un-Islamic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X