क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साल में इतना काम किया है उतना चुनी हुई सरकारें भी नहीं करती : सत्‍यपाल मलिक

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि देशवासियों को लगता है कि राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति होता है जो गोल्फ खेलता है और लोगों के लिए कुछ नहीं करता। वह अपने कार्यकाल के दौरान केवल आराम करता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमने पिछले एक साल में इतना काम किया है उतना चुनी हुई सरकारें भी नहीं करती। बीजेपी द्वारा पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म करने के बाद पिछले साल जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया था।

एक साल में इतना काम किया है उतना चुनी हुई सरकारें भी नहीं करती : सत्‍यपाल मलिक

महीनों बाद राज्य को राष्ट्रपति शासन के तहत रखा गया। 5 अगस्त को केंद्र ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक के माध्यम से केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया है। पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मलिक ने कहा था, 'अब पूरा फोकस विकास पर लगाया जाएगा। अगले 2-3 महीने में 50 हजार नौकरिया दी जाएंगी। राज्य में विकास के रास्ते खुले हैं। हमारा उद्देश्य ये है कि हम यहां इतना काम करें कि लोग ये कहें की ये हमारे फायदे के लिए था। मैं आश्वस्त करता हूं कि अगले 6 महीने में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में इतना काम होगा कि कब्जे वाला जो कश्मीर है, वहां के लोग कहेंगे कि हम उनके जैसा होना चाहते हैं।'

उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक अकसर अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जिस समय देश में चुनाव होंगे और उनके विरोधी इतना कह देंगे कि ये अनुच्छेद 370 के समर्थक हैं तो लोग जूतों से मारेंगे। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि एक साल तक मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा 'साहब आजाद हो जाएंगे क्या?' मैंने कहा कि तुम तो आजाद ही हो, और अगर तुम आजादी पाकिस्तान के साथ जाना समझते हो तो चले जाओ, कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान को तोड़ के कोई आजादी नहीं मिलेगी।

Comments
English summary
I have changed thinking that governor does nothing for public: Satyapal Malik.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X