क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA-NRC के खिलाफ एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट, शाहीन बाग को लेकर कही यह बात

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) को लेकर बयान दिया है। उन्‍होंने इस कानून का विरोध किया है। पूजा ने इसके साथ ही कहा इसके खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों से साफ है कि अब अपनी आवाज उठाने का समय आ गया है। पूजा भट्ट, सोमवार को साउथ मुंबई के कोलाबा में हुए उस कार्यक्रम में शामिल थीं जो सीएए के विरोध में आयोजित हुआ था।

पूजा ने किया CAA-NRC का विरोध

पूजा ने किया CAA-NRC का विरोध

पूजा भट्ट ने यहां पर कहा, 'मैं हमारे नेताओं से अनुरोध करती हूं कि वो उन आवाजों को सुनें जो देश भर में उठ रही हैं।भारत में महिलाएं शाहीन बाग और लखनऊ में हैं, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि हमारी आवाज नहीं सुनी जाएगी। मैं लोगों से कहूंगी वो आगे आएं और अपनी आवाज उठाएं। मैं सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करती हूं क्‍योंकि यह मेरे घर को बांटता है।' जिस कॉन्‍फ्रेंस में पूजा ने यह बात कही वहां पर कुछ और मशहूर हस्तियां भी मौजूद थीं। इसका आयोजन परचम फाउंडेशन और वी द पीपुल ऑफ महाराष्‍ट्र की तरफ से किया गया था।

आवाज उठाने का सही समय अब है

आवाज उठाने का सही समय अब है

भट्ट ने आगे कहा, 'हमारी चुप्‍पी हमें कभी नहीं बचाएगी और न ही हमारी सरकारें हमें बचा सकती हैं।' पूजा ने केंद्र सरकार पर भी आक्रामक तेवर अपनाए और कहा कि सत्‍ताधारी दल ने हमें वास्‍तव में एकजुट कर दिया है। उन्‍होंने कहा, 'जो छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, वो हमें संदेश दे रहे हैं कि यही समय है जब हमें अपनी आवाज उठानी है। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि हमारी आवाज को तेज और स्‍पष्‍ट नहीं सुना जाता है। असंतोष और असहमति भी देशभक्ति का बड़ा स्‍वरूप है।' आयोजक के मुताबिक इस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए संविधान की आदर्शों को सुरक्षित करने पर चर्चा करना और लोगों को उस बारे में शिक्षित करना है।

पूजा की बहन आलिया भी विरोध में

पूजा की बहन आलिया भी विरोध में

कॉन्‍फ्रेंस में आए स्‍पीकर्स ने इसके बाद सरकार के प्रतिनिधियों को एक मेमोरेंडम सौंपा है। इन्‍होंने सरकार से कहा है कि वह 30 दिनों के अंदर उन्‍हें बताए कि राज्‍य की अथॉरिटीज का सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर क्‍या रुख है। पूजा की बहन और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट भी सीएए के खिलाफ अपने विचार जाहिर कर चुकी हैं। दिसंबर में आलिया ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा था कि जो छात्र इसका विरोध कर रहे हैं, उनसे काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

 कौन-कौन से सेलिब्रिटीज विरोध में

कौन-कौन से सेलिब्रिटीज विरोध में

बॉलीवुड के जो सेलिब्रिटीज इस कानून का विरोध कर चुके हैं, उनमें ऋचा चड्ढा, अनुराग कश्‍यप, परीणिती चोपड़ा, विकी कौशल और फरहान अख्‍तर जैसे नाम शामिल हैं। शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर और सोनाक्षी सिन्‍हा भी खुलकर इसके विरोध में आ चुके हैं।

Comments
English summary
Bollywood actress Pooja Bhatt says, 'I don't support CAA and NRC as it divides my house.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X