क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैं भले ही बिहार सरकार का हिस्सा नहीं, पर आत्मा उसी में बसती है: सुशील मोदी

Google Oneindia News

पटना। रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट से भाजपा ने सुशील मोदी का नाम फाइनल कर दिया है, पर उनके दिल में बिहार सरकार ही है। सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि मैं भाजपा का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मेरी आत्मा उसी के भीतर बसती है। उन्‍होने आगे कहा कि हमारी पार्टी वनवे ट्रैफिक की तरह है। यहां आप आ सकते हैं लेकिन वापस नहीं जा सकते। जो लोग भाजपा छोड़ते हैं, वे कभी शांति से नहीं रहते।

sushil modi

सुशील मोदी ने ये बातें रविवार को स्व. डा. सूरज नंदन कुशवाहा के 63वें जयंती समारोह में कहीं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं यह ऐलान करना चाहता हूं कि इस सरकार को कोई डिगा नहीं सकता। कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा। सरकार पांच साल चलेगी।

सुशील मोदी ने कहा कि इस चुनाव में एक भी बूथ पर पुर्नमतदान नहीं हुआ, यह बीते 15 साल में हुए बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 1995 के चुनाव में बिहार में 1668 बूथों पर पुर्नमतदान हुआ था। कहा कि 1990 से 2004 के बीच बिहार में लोकसभा, विधानसभा और पंचायत के नौ चुनाव हुए। इन चुनावों में 641 लोग मारे गए थे।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर का तेजस्वी पर हमला

वहीं, आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि, हमारी सरकार से पहले किस प्रकार के अपराध होते थे और उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा अपराधियों को किस प्रकार का संरक्षण दिया जाता था, ये न आपसे छिपा है, न बिहार की जनता से छिपा है।

कोरोना की चपेट में आकर वेंटिलेटर पर मौत से जूझ रही है ये मशहूर अभिनेत्री, मुश्‍किल वक्‍त में पति हुआ फरारकोरोना की चपेट में आकर वेंटिलेटर पर मौत से जूझ रही है ये मशहूर अभिनेत्री, मुश्‍किल वक्‍त में पति हुआ फरार

Comments
English summary
I am not part of Bihar govt, my soul dwells inside the current govt: Sushil Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X