क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाजुद्दीन की भतीजी के यौन शोषण मामले पर आलिया का बड़ा बयान, कहा- मैं अकेली नहीं हूं, जिसने वो सब...

नवाजुद्दीन के भाई पर उन्हीं की भतीजी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसपर आलिया सिद्दीकी ने कहा कि अभी कुछ और खुलासे होंगे...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार के ऊपर भी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। वहीं, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने उनके भाई के ऊपर बचपन में उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है।

'अभी कुछ और खुलासे होंगे..'

'अभी कुछ और खुलासे होंगे..'

आलिया सिद्दीकी ने इस मामले की एक खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, 'यह तो बस शुरुआत है। भगवान का शुक्र है कि उन्होंने मुझे पहले ही इतना सपोर्ट दिया हुआ है। अभी कुछ और भी खुलासे होंगे, दुनिया को चौंकाने वाले, क्योंकि मैं अकेली नहीं हूं, जिसने खामोशी से सब कुछ सहा। देखते हैं कि पैसे से कितना सच खरीदा जा सकता है और वो लोग कब तक सच को खरीदना जारी रखेंगे।

'जो सबकुछ जानकर भी चुप रहा, उसे समय जवाब देगा'

'जो सबकुछ जानकर भी चुप रहा, उसे समय जवाब देगा'

आलिया ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, 'बच्चों को देखभाल और केयर की जरूरत है। किसी को भी किसी असहाय बच्ची का फायदा नहीं उठाना चाहिए। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि बच्चों के शोषण का पता होने के बावजूद अगर कोई शख्स इस घटना की रिपोर्ट नहीं करता तो उसे भी सजा मिलती है। अपने परिवार या किसी शख्स की इमेज बचाने के लिए ऐसे अपराधों को दबाना, उससे भी बड़ा अपराध है। इस अपराध के बारे में जानकर भी जो चुप रहा, उसे समय जवाब देगा। देखते हैं कि आखिरकार किसे इस अपराध की और किसे उस अपराध को दबाने की सजा मिलती है। किसी की भी छवि और प्रतिष्ठा एक बच्ची की सुरक्षा और उसकी जिंदगी से बढ़कर नहीं हो सकती। दुखद है कि उस बच्ची को बिना किसी सपोर्ट के अपने लिए खुद खड़ा होना पड़ा।'

'वो तुम्हारे चाचा हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते'

'वो तुम्हारे चाचा हैं, ऐसा कभी नहीं कर सकते'

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस थाने में अपना यौन शोषण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वो छोटी थी तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनका शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने नवाजुद्दीन से इस बारे में बताया तो उन्होंने उसका विश्वास नहीं किया और कहा, 'वो तुम्हारे चाचा हैं, वो ऐसा कभी नहीं कर सकते।' इसके अलावा पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन और उनके पिता ने उसके ससुराल वालों को परेशान करने के लिए झूठे केस दर्ज कराए।

रोज नए आरोपों का खुलासा कर रही हैं आलिया

रोज नए आरोपों का खुलासा कर रही हैं आलिया

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेजने के बाद उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी हर रोज नए आरोपों का खुलासा कर रही हैं। हाल ही में आलिया ने न्यूज वेबसाइट 'बॉलीवुड लाइफ' से बात करते हुए कहा, 'आप एक खास तरह से घर में पले-बड़े होते हैं, एक माहौल-एक परिवार से आप आते हैं, जिस तरह से आपकी मां और आपके भाई आपका ध्यान रखते हैं और फिर अचानक आपको अपना धर्म बदलना पड़ता है...खैर चलो कोई बात नहीं, वो शादी के जरूरी था, इसलिए जब उन्होंने मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा, तो मैंने वो किया। लेकिन, फिर उसके बाद आपकी जिंदगी बुरी तरह बदल जाती है, आपको एहसास होता है कि आप उसकी लाइफ में कुछ थे ही नहीं, उसके जीवन में आपकी कभी कोई अहमियत ही नहीं थी।'

'मनोज वाजपेयी के सामने भी नवाजुद्दीन ने मुझे अपमानित किया'

'मनोज वाजपेयी के सामने भी नवाजुद्दीन ने मुझे अपमानित किया'

इससे पहले आलिया ने कहा था कि एक दिन अभिनेता मनोज वाजपेयी के सामने ही नवाजुद्दीन ने उनको अपमानित किया। आलिया ने बताया, 'मनोज वाजपेयी और कुछ अन्य कलाकार हमारे घर आए हुए थे। मैं उन लोगों के लिए खाना बना रही थी और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर ही रही थी कि नवाजुद्दीन ने मुझे रोकते हुए कहा- तुमको बात करना नहीं आता, तुम लोगों के सामने बात मत किया करो। नवाजुद्दीन ने उनके सामने मुझसे इस तरह से बात की। नवाजुद्दीन मुझे अपने साथ लोगों के बीच ले जाने से भी बचते थे।'

'एक पत्नी को जो इज्जत मिलनी चाहिए, मुझे कभी नहीं मिली'

'एक पत्नी को जो इज्जत मिलनी चाहिए, मुझे कभी नहीं मिली'

अपने आरोपों में आलिया ने कहा कि एक पत्नी के तौर पर उन्हें नवाजुद्दीन से कभी वो सम्मान नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था। आलिया ने बताया, 'अगर नवाजुद्दीन मीडिया के लोगों से बात कर रहे हैं और इत्तेफाक से मैं वहां पहुंच गई तो वो मुझे अनदेखा कर देते थे। एक पत्नी को जो इज्जत मिलनी चाहिए, वो मुझे कभी नहीं मिली, ना कभी लोगों के सामने और ना घर में। चाहे कोई रिक्शा चलाने वाला हो या फिर सुपरस्टार, हर कोई अपनी पत्नी की इज्जत करता है। मैं तो ये सब पिछले कई सालों से भुगत रही हूं, लेकिन किसी इन्सान को इतना भी नहीं अपमानित करना चाहिए कि वो घुटन महसूस करने लगे।'

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन के तलाक मामले में नया मोड़, किसी और के साथ रिलेशनशिप पर आलिया ने तोड़ी चुप्पीये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन के तलाक मामले में नया मोड़, किसी और के साथ रिलेशनशिप पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी

Comments
English summary
I Am Not Only One Who Suffered In Silence, Said Aaliya Siddiqui On Nawazuddin Niece Allegation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X