क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरोज खान ने ही बनाया था माधुरी को 'धक-धक' गर्ल, निधन पर अभिनेत्री ने कहा- 'टूटकर बिखर गईं हूं आज'

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर और 'मास्टर जी' के नाम से विख्यात सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं, 71 वर्षीय सरोज खान ने गुरुवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, वो 17 जून से अस्पताल में भर्ती थीं, सरोज के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है, मालूम हो कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते सरोज खान को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सरोज खान के निधन से पूरा बॉलीवुड गम के साए में डूब गया है।

Recommended Video

Saroj Khan ने 3 साल की उम्र में शुरू किया था Career, Madhuri Dixit संग हिट रही जोड़ी |वनइंडिया हिंदी
सरोज खान के निधन से शोक में डूबी माधुरी दीक्षित

सरोज खान के निधन से शोक में डूबी माधुरी दीक्षित

सरोज खान के निधन से फिल्मी कैनवस सूना हो गया है, कई फिल्मी हस्तियों ने अपने 'मास्टर जी' के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है लेकिन सरोज खान का जाना फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए गहरा आघात है, उन्हें फिल्मी सिनेमा की 'धक धक गर्ल' बनाने में बहुत बड़ा हाथ सरोज खान का ही था, माधुरी ने अपना दुख सोशल मीडिया पर प्रकट किया है, आपको बता दें कि सरोज खान माधुरी को अपनी फेवरेट छात्रा कहती थीं।

यह पढ़ें: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं सरोज खान ने अपनाया था इस्लाम, 13 साल में हुई थी शादीयह पढ़ें: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं सरोज खान ने अपनाया था इस्लाम, 13 साल में हुई थी शादी

सरोज खान के जाने से बिखर गई हूं: माधुरी दीक्षित

सरोज खान के जाने से बिखर गई हूं: माधुरी दीक्षित

माधुरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं अपनी दोस्त और गुरु, सरोज खान के जाने से बिखर गई हूं, मेरे डांस में मुझे पूरे पोटेंशियल तक पहुंचाने में मदद करने के लिए मैं उनके काम की हमेशा आभारी रहूंगी, दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है, मैं आपको याद करूंगी, उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना।

सरोज-माधुरी की जोड़ी ने दिए एक से बढ़कर हिट गाने

सरोज-माधुरी की जोड़ी ने दिए एक से बढ़कर हिट गाने

आपको बता दें कि माधुरी के 'एक दो तीन', 'धक-धक' , 'तम्मा-तम्मा', 'फंसी गोरी चने के खेत में', 'चोली के पीछे', 'डोला रे डोला', 'हरा रंग डाला' जैसे सुपरहिट गानों को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था, अब इसे संजोग कहिए या कुछ और उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी कोरियोग्राफी भी माधुरी दीक्षित के लिए ही की थी, बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में माधुरी दिक्षित पर एक गाना फिल्माया गया था 'तबाह हो गए' , जिसे सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था, जो कि काफी चर्चित रहा था।

सरोज खान ने माधुरी के लिए किया अंतिम बार कोरियोग्राफ

सरोज खान ने माधुरी के लिए किया अंतिम बार कोरियोग्राफ

कई डांस शोज, अवॉर्ड शो और म्यूजिक इवेंट में माधुरी ने अपनी डांस सक्सेस का क्रेडिट खुलकर सरोज खान को दिया था, वो उन्हें अपनी गुरु मां कहती थीं, इन दोनों की जोड़ी में एक खूबसूरत अंडरस्टैंडिंग देखी जाती थी, जिसके कसीदे पूरा बॉलीवुड पढ़ता था, इसमें कोई शक नही सरोज खान का जाना माधुरी दीक्षित के लिए किसी कुठाराघात से कम नहीं हैं, मालूम हो कि फिल्म 'तेजाब, फिल्म 'देवदास', और साल 2007 की 'जब वी मेट' की कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

यह पढ़ें: PM मोदी ने Twitter के बजाय इंस्टाग्राम पर पोस्ट की लद्दाख यात्रा की तस्वीर, कहीं वजह ये तो नहींयह पढ़ें: PM मोदी ने Twitter के बजाय इंस्टाग्राम पर पोस्ट की लद्दाख यात्रा की तस्वीर, कहीं वजह ये तो नहीं

Comments
English summary
I am devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan said Sad Madhuri Dixit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X