क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मै भारत आना चाहती हूं, मुझे एजेंट ने 3 लाख में ओमान में बेच दिया है'

हैदराबाद की रहने वाली रुबीना फातिमा को चार महीने पहले किसी एजेंट ने दुबई में नौकरी का ऑफर दिया था। जब वो दुबई पहुंची तो उसे 8 दिन रखने के बाद ओमान में किसी के हाथों तीन लाख में बेच दिया गया।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैदराबाद की एक महिला की हसरते तब पूरी होती दिखीं जब उसे 80,000 रुपये हर महीने की नौकरी का ऑफर मिला। महिला ने बिना कोई देरी किए अपनी नौकरी को ज्वाइन करने दुबई चली गई। लेकिन उसे क्या पता था कि नौकरी के बहाने उसके साथ धोखा किया जा रहा है। 8 दिन में वो महिला दुबई से ओमान पहुंच गई है। वहां उसको यातनाएं दी जा रही है अब वो अपने देश लौटना चाहती है।

रुबीना को ओमान में बेचा गया

रुबीना को ओमान में बेचा गया

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हैदराबाद की रहने वाली रुबीना फातिमा को चार महीने पहले किसी एजेंट ने दुबई में नौकरी का ऑफर दिया था। जब वो दुबई पहुंची तो उसे 8 दिन रखने के बाद ओमान में किसी के हाथों तीन लाख में बेच दिया गया। अभी रुबीना के साथ ज्यादती की जा रही है उसको बेल्ट से पीटा जा रहा है। उसके साथ यौनाचार किया जा रहा है। मजबूर रुबीना वहीं फंसी हुई है और भारत आना चाहती है।

रुबीना के पति ने बताई दर्द भरी कहानी

रुबीना के पति ने बताई दर्द भरी कहानी

रुबीना के पति गुलाम हैदर ने बताया कि उसकी पत्नी ने 2 जून को फोन कर अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई इसके बाद से ही हमारे दो बच्चे और हमारा परिवार उसे लेकर काफी चिंतित है। एजेंट उसे वहां से आने नहीं दे रहा है क्योंकि वो उसे 3 लाख में ओमान के एक व्यक्ति को बेच चुका है।

तेलंगाना सरकार ने लिखा पत्र

तेलंगाना सरकार ने लिखा पत्र

तेलंगाना सामान्य विभाग ने सीआईडी को पत्र लिखकर घटना की जांच करने के आदेश दिये हैं। 2 जून को लिखे गए पत्र में विभाग ने सीआईडी के संयुक्त निदेशक से आग्रह किया कि वे मामले की पूरी जांच कर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपे ताकि सरकार इस पर जल्दी कार्रवाई कर सके। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब्दुल सत्तार नाम के एक ट्रैवल एजेंट ने उसे रजत के हाथों बेचा था। पत्र में एक लोकल एजेंट खातिजा बेगम का नाम भी उल्लिखित है जिसने उसे दुबई भेजा था।

रुबीना के साथ हो रहा है जुल्म

रुबीना के साथ हो रहा है जुल्म

रुबीना के पति ने कहा कि उसे कई जगह ले जाया गया। उसे बेल्ट से पीटा गया जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं। उसे एक महीने बोलकर यहां से ले जाया गया था लेकिन अब चार महीने हो चुके हैं और उस वापस आने नहीं दिया जा रहा है। उसने बताया कि उसने अब्दुल सत्तर से भी बात की कि वो उसकी पत्नी को वापस भारत भेज दे। इस मामले में दुबई के फालुकुमा पुलिस ने एक केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस उस एजेंट क खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाई है।

Comments
English summary
Hyderabad woman rubina sold for Rs 3 lakh in Oman,want to back india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X