क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार के नंबर प्लेट पर लिख दिया राज्य के सीएम का नाम, वजह सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

Google Oneindia News

हैदराबाद। 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। वहीं, लोग भारी जुर्माने से बचने के लिए अलग-अलग तरकीब निकाल रहे हैं। कोई पुलिस, प्रेस, जज या विधायक के स्टिकर का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हैदराबाद के इस शख्स ने जो किया उसे देखकर ट्रैफिक पुलिस दंग रह गई।

नंबर प्लेट पर लिख दिया सीएम का नाम

नंबर प्लेट पर लिख दिया सीएम का नाम

एक शख्स ने कार के नबंर प्लेट पर आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी का नाम लिखवा डाला। इस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नंबर प्लेट पर वाहन के नंबर की जगह शख्स ने जगनमोहन रेड्डी का नाम लिखा था। पुलिस ने वाहन जब्त कर इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपियों ने बताई साजिश की पूरी कहानी, हत्या को अंजाम देने के लिए 4 साल में हुई 50 से ज्यादा मीटिंगये भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपियों ने बताई साजिश की पूरी कहानी, हत्या को अंजाम देने के लिए 4 साल में हुई 50 से ज्यादा मीटिंग

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को ट्रैफिक पुलिस वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी जैदीमेतला में 'AP CM JAGAN' के नंबर प्लेट वाली गाड़ी दिखाई दी तो उसे पुलिस ने रोका। कार का मालिक एम हरि राकेश पूर्वी गोदावरी जिले का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि टोल टैक्स में छूट पाने के लिए और ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए उसने सीएम के नाम का नंबर प्लेट लगाया था।

टोल टैक्स में छूट और ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए अपनाई थी तरकीब

टोल टैक्स में छूट और ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए अपनाई थी तरकीब

पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है और राकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 210 के तहत जैदीमेतला पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट पर फैंसी शब्दों से लिखा नाम, चित्र या किसी प्रकार की कला मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन है। वहीं, सीएम का नाम इस्तेमाल करने के कारण वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर पहले की तुलना में 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है। राकेश ने ट्रैफिक नियमों से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट पर आंध्र प्रदेश के सीएम का नाम लिख दिया था।

Comments
English summary
hyderabad: to avoid challan man mentioned ap cm jaganmohan reddy's name on number plate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X