हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के खिलाफ शख्स ने किया अश्लील पोस्ट, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
हैदराबाद। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। घटना के खिलाफ देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है और प्रदर्शन हो रहे हैं। यही नहीं इस मामले में कुछ लोग जहां आरोपियों को बीच सड़क पर मौत की सजा की डिमांड कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर का कहना है कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी फांसी हो। इस सबके बीच जहां इस गंभीर मामले को लेकर लोगों में नाराजगी है वहीं इस संवेदनशील मुद्दे पर भी कुछ लोग ओछी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे। हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने हैदराबाद गैंगरेप की पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी की थी।

हैदराबाद पीड़िता के खिलाफ पोस्ट पर कार्ररवाई
इस कार्रवाई को लेकर हैदराबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के लिए अश्लील और विवादित टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर आरोपी का पोस्ट वायरल होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। अविनाश मोहंती (ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, सीसीएस, हैदराबाद) ने इस बात की जानकारी दी है।

पोस्ट वायरल होने पर कुछ लोगों ने की शिकायत
अविनाश मोहंती (ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, सीसीएस, हैदराबाद) ने बताया कि हैदराबाद पीड़िता को लेकर आरोपी शख्स की ओर से सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को कुछ दूसरे यूजर्स ने भी शेयर किया और फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की। हालांकि, इस विवादित पोस्ट के वायरल होने पर कुछ यूजर्स ने इसकी जानकारी हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीड़िता को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में एक और शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि, उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। इसके साथ-साथ साइबर क्राइम पुलिस टीम लगातार सोशल मीडिया पर इस मामले में गंभीरता से नजर रख रही है। जिससे ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।
|
अश्लील पोस्ट पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई
बता दें कि महिला डॉक्टर का जला हुआ शव तेलंगाना में शादनगर के बाहरी इलाके से बरामद हुआ था। शुरुआत छानबीन में इस बात का खुलासा हो गया था कि उनकी हत्या से पहले गैंगरेप किया गया था। बलात्कार और हत्या की इस घटना के विरोध में तेलंगाना समेत पूरे देश में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शादनगर में तो हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर खड़े पुलिस वालों को ही चप्पलों से निशाना बना शुरू कर दिया था।
हैदराबाद डॉक्टर मर्डर: फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने आरोपियों को फांसी देने की मांग पर पूछा ये सवाल
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!