क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक को झटका देने वाले निजाम पेपरवेट के तौर पर इस्‍तेमाल करते थे हीरा, जानिए पूरी कहानी

Google Oneindia News

बेंगलुरु। बिट्रेन की अदालत ने बुधवार को पाकिस्तान के दावों को खारिज किया है और कहा है कि इस धन पर निज़ाम के उत्तराधिकरियों और भारत का हक है। यह वहीं हैदराबाद के आखिरी निजाम हैं जिनकी अमीरी के किस्से दूर-दूर तक मशहूर थे। कहा जाता है कि आखिरी निजाम के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा कोहिनूर हीरा था, जिसका इस्तेमाल वो महज पेपरवेट के तौर पर करते थे। दावे हैदराबाद के निजाम के पास असली मोतियों का इतना बड़ा खजाना था कि अगर उन्हें सड़क पर बिछा दें तो कई किलोमीटर तक मोतियां बिछ जाएं। हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान का जलवा ऐसा था कि 1940 के दशक में दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के कवर पेज पर उनका फोटो छपा था। तब उनकी संपत्ति अरबों डॉलर में थी। इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ की शादी में हैदराबाद के निजाम ने उन्हें तोहफे के तौर पर ताज और नेकलेस दिया था।

nizam

कोहिनूर से भी बड़ा हैं यह हीरा

कोहिनूर से भी बड़ा हैं यह हीरा

इस हीरे की खूबसूरती का कोई तोल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद के सातवें निजाम इसे पेपरवेट की तरह इस्तेमाल किया करते थे। ये है दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा है। ये साइज़ में कोहिनूर से भी बड़ा है और इस हीरे की आज की कीमत सुन कर शायद आप भी पीछे के ‘जीरो'गिनने लग जाएं। इस हीरे की कीमत है 900 करोड़ रुपए हैं।

फिलहाल इस हीरे का मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है। पिछले दिनों दिल्ली के राष्ट्रीय संग्राहलय में हैदराबाद के निज़ाम के आभूषणों की प्रदर्शनी लगी। ये हीरा दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में जारी प्रदर्शनी में रखा गया। कोहिनूर की टक्कर के इस जेकब डाइमंड नामक हीरे ने सबको खूब आकर्षित किया। Jacob Diamond नाम का यह हीरा 184.75 कैरेट का है, जबकि कोहिनूर का वजन सिर्फ 105.6 कैरेट था।

Recommended Video

Hyderabad के Nizam के खजाने पर India का हक, UK Court से Pakistan को बड़ा झटका | वनइंडिया हिंदी
बिट्रेन की अदालत का फैसला

बिट्रेन की अदालत का फैसला

ब्रिटेन की अदालत में विगत दिवस पाकिस्तान को लंबे समय से चल रहे केस में हार का मुंह देखना पड़ा। ब्रिटिश अदालत ने हैदराबाद के निजाम के करीब 306 करोड़ रुपये भारत को देने का फैसला किया है। ब्रिटेन की अदालत ने पाकिस्तान के दावों को खारिज किया है और कहा है कि इस धन पर निज़ाम के उत्तराधिकरियों और भारत का हक है।अदालत ने पाकिस्तान के दावों को खारिज कर इसे प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया। अदालत ने कहा कि हैदराबाद निज़ाम के उत्तराधिकरियों और भारत का इस धन पर हक है।

लंदन की रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में दिये गये फैसले में जस्टिस मार्कस स्मिथ ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''सातवें निजाम को धन के अधिकार मिले थे और सातवें निजाम के उत्तराधिकारी होने का दावा करने वाले जाह भाइयों तथा भारत को धन का अधिकार है। '' फैसले में कहा गया है कि किसी दूसरे देश से जुड़ी गतिविधि के सिद्धांत और गैरकानूनी होने के आधार पर प्रभावी नहीं होने के तर्क के आधार पर इस मामले के अदालत में विचारणीय नहीं होने की पाकिस्तान की दलीलें विफल हो जाती हैं।

इसलिए निजाम को बिट्रेन में जमा करवानी पड़ी थी यह रकम

इसलिए निजाम को बिट्रेन में जमा करवानी पड़ी थी यह रकम

निजाम के इस 306 करोड़ के खजाने की कहानी के तार देश की आजादी और भारत पाकिस्तान बंटवारे से जुड़े हुए हैं। ये कहानी शुरू होती है 1947 से जब देश का बंटवारा हो चुका था। सिर्फ 3 रियासतें (जम्मू कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़) छोड़कर तमाम रियासतों का भारत में विलय हो चुका था या कराया जा चुका था। लेकिन हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान अपनी रियासत को आजाद मुल्क बनाने की जुगत में थे।

निजाम के पूरी कोशिश की कि वो हैदराबाद को अलग मुल्क बनवा लें लेकिन देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कड़े रुख को देखते हुए वो सुरक्षित रास्ता भी तलाश रहे थे। इसी तनाव के माहौल के बीच हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान ने 10 लाख 07,940 पाउंड लंदन के नैटवेस्ट बैंक में जमा करवा दिए। ये पैसे ब्रिटेन में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त हबीब इब्राहिम रहमतुल्ला के खाते में जमा करवाए गए। उस समय हैदराबाद रियासत के निज़ाम मीर उस्मान अली खान दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत थे। हैदराबाद में उनके महल और बाद में सरकार के बनाए म्यूजियम उसी वैभव की निशानियां हैं।

निजाम की दौलत पर थी पाक लगाए था गिद्ध की नजर

निजाम की दौलत पर थी पाक लगाए था गिद्ध की नजर

निजाम की दौलत पर पाकिस्तान की नीयत डोल गई, इसकी वजह ये भी थी कि तब पाकिस्तान भी नया-नया बना था, उसे पैसों की कमी थी। लिहाजा निजाम के पैसे पर उसकी ऐसी गिद्ध नजरें पड़ीं कि बाद में वो उस पैसे पर अपना हक जताने लगा।

1948 में लंदन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त निजाम की उस बड़ी रकम को निकाल नहीं पाए। बाद में आखिरी निज़ाम ने उस पैसे को वापस करने के लिए लिखा तो पाकिस्तान ने इनकार कर दिया। इसके बाद मामला ब्रिटेन की कोर्ट में पहुंच गया। पाकिस्तानी उच्चायुक्त बनाम सात अन्य का मामला बना, इन अन्य पक्षों में निजाम के वंशज, भारत सरकार और भारत के राष्ट्रपति भी शामिल हैं।

लंदन कोर्ट से पाकिस्‍तान को झटका, 306 करोड़ वाले हैदराबाद के निजाम के खजाने पर भारत का हकलंदन कोर्ट से पाकिस्‍तान को झटका, 306 करोड़ वाले हैदराबाद के निजाम के खजाने पर भारत का हक

Comments
English summary
Pakistan, which was defeated in the claims of the Nizam of Hyderabad in the court of Bitrain, used the Nizam diamond as a paperweight, know what else was in the treasury.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X