क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाबाश, एक दिन में एक हजार भूखे पेट लोगों को खिलाया मुफ्त में खाना

Google Oneindia News

हैदराबाद। गरीब को दान करना और भूखे को खाना खिलाना, मानवता की सेवा में इससे बड़ा काम नहीं हो सकता। ऐसे ही निस्वार्थ भाव से एक शख्‍स ने एक दिन में 1000 से ज्‍यादा भूखे लोगों को खाना खिलाया और अब पूरी दुनिया उसके इस सेवा भाव को सराह रही है। इतना ही नहीं ऐसा कर उन्‍होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनके इस सराहनीय काम को अब 'यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल किया है। इसके लिए संस्था ने उन्हें सम्मानित भी किया। उनका नाम गौतम कुमार है और वो हैदराबाद में रहते हैं। गौतम साल 2014 से एक एनजीओ चला रहे हैं जिसका नाम 'सर्व नीडी' है।

गौतम ने तीन जगहों पर लोगों को खिलाया खाना

गौतम ने तीन जगहों पर लोगों को खिलाया खाना

गौतम कुमार ने रविवार को तीन अलग-अलग जगह पर लोगों को भोजन परोसा। सबसे पहले, उन्होंने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में लोगों को भोजन कराया, फिर राजेंद्र नगर में और आखिर में अम्मा नन्ना अनाथालय में भोजन कराया। यह अनाथालय चौटुप्पल में स्थित है। रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान 'यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड' के भारतीय प्रतिनिधि केवी रमन्ना राव और तेलंगाना के प्रमुख टीएम श्रीलता मौजूद थे। सर्टिफिकेट मिलने के बाद वह काफी खुश दिखाई दिए।

क्‍या कहा गौतम कुमार ने

क्‍या कहा गौतम कुमार ने

न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए गौतम कुमार ने कहा, "मैंने 2014 में अपने Serve Needy संगठन की शुरुआत की थी और अब हमारे पास लगभग 140 स्वयंसेवक हैं, जो लगातार इस काम को कर रहे हैं। हम 2014 से इस तरह की सामाजिक गतिविधियां कर रहे हैं। लेकिन आज, मैंने 1,000 से अधिक लोगों को एक ही दिन में भोजन कराया है। जो कि अब, विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। "

संगठन की शुरूआत, इस संकल्प के साथ- कोई भूखे पेट न सोए

संगठन की शुरूआत, इस संकल्प के साथ- कोई भूखे पेट न सोए

गौतम कुमार ने अपने इस संगठन की शुरुआत अकेले ही की थी जिसमें अब काफी वॉलिंयटर जुड़ चुके हैं। गौतम बताते हैं कि हमने इस संगठन की शुरूआत ये संकल्प के साथ की थी कि कोई भूखे पेट न सोए। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन करा सकें और हम लगातार उस ओर बढ़ रहे हैं।

Read Also- फ्लाइट में सिगरेट पीने से महिला केबिन क्रू ने रोका तो पैंट की चेन खोल गंदी हरकत करने लगा यात्रीRead Also- फ्लाइट में सिगरेट पीने से महिला केबिन क्रू ने रोका तो पैंट की चेन खोल गंदी हरकत करने लगा यात्री

Comments
English summary
Hyderabad: NGO 'Serve Needy' director Gowtham Kumar Sets World Record For Serving Food To 1,000 People In A Day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X