'साथ जियेंगे और मरेंगे...', फिल्मी है नागाराजू और सुल्ताना की प्रेम कहानी, 11 साल की दोस्ती और फिर शादी...
हैदराबाद, 06 मई: हैदराबाद में ऑनर किलिंग के एक मामले में मारे गए दलित व्यक्ति 25 वर्षीय नागाराजू की पत्नी आश्रीन सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) ने कहा है कि उसके पति ने उससे कहा था कि वह उसके साथ 'जीएगा और साथ ही मर जाएगा'। अपने पति को खो चुकी आश्रीन सुल्ताना ने कहा कि जब उसके भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी थी कि तो उसने कहा था कि वह प्यार में मरने के लिए भी तैयार है। सुल्ताना ने कहा कि भाई आक्रामक थे और अगर वे शादी कर लेते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता था ये जानते हुए भी नागाराजू ने शादी की थी। आइए जानें नागाराजू और सुल्ताना की प्रेम कहानी के बारे में?

सुल्ताना के भाई ने पीट-पीट कर की नागाराजू की हत्या!
मृतक बिलापुरम नागाराजू (25) की पत्नी आश्रीन सुल्ताना (उर्फ पल्लवी 23 वर्षीय) ने इसी साल जनवरी 2022 में अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्म से थे। अंतर धार्मिक विवाह की वजह से सुल्ताना का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। कथित तौर पर सुल्ताना के दो भाइयों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद पर नागराजू की हत्या का आरोप है। सुल्ताना के दोनों भाइयों को हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

'साथ जियेंगे और मरेंगे...', सुल्ताना ने पति की बातों को किया याद
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुल्ताना ने अपने पति नागाराजू के आखिरी बातों को याद करते हुए कहा, उन्होंने मुझसे कहा था कि ''हम साथ जियेंगे और मरेंगे...'' सुल्ताना ने कहा, ''मैंने नागराजू को बहुत मनाने की कोशिश की थी कि वो किसी और लड़की से शादी कर ले...क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से उसकी जान को कोई खतरा हो...लेकिन वह नहीं माना और उसने कहा था कि मैं तुम्हारे साथ जिऊंगा और मरूंगा...। वो जानता था कि हमारी शादी के बाद उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी।''

11 साल की दोस्ती प्यार में बदली
दलित हिंदू नागाराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का निवासी था। रिपोर्ट के मुताबिक वह पुराने शहर के मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन की नौकरी करता था। नागाराजू और सुल्ताना दोनों एक-दूसरे को 11 सालों से जानते थे। दोनों ने एक साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। नागाराजू के एक रिश्तेदार ने कहा है कि दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे।

परिवार के खिलाफ जाकर जनवरी 2022 में की थी शादी
असल में सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) के घरवाले इस गैर धर्म की शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि उनकी घर की लड़की की शादी अंतर धार्मिक हो। परिवार वालों के खिलाफ जाकर नागाराजू और सुल्ताना ने 31 जनवरी 2022 को आर्य समाज के एक मंदिर में शादी की। इस शादी के बाद दोनों ने अपना सिम कार्ड और पता तक बदल लिया था ताकि सुल्ताना के परिवार वाले उन्हें खोज ना पाए।

4 मई की रात सुल्ताना के सामने ही पति की हुई हत्या
नागाराजू की बुधवार 4 मई की रात करीब नौ बजे सरूरनगर तहसीलदार कार्यालय में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर मौके से फरार हो गया। कई राहगीरों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और कुछ ने उसके शरीर की तस्वीरें भी क्लिक कीं। लेकिन किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।

'मैं अपने पति की जान की भीख मांगती रही...'
सुल्ताना ने कहा, 4 मई की रात मैं अपने पति के साथ स्कूटी पर सड़क पार कर रही थीं। तब ही दो लोग बाइक पर आए, जिसमें से एक मेरा भाई मोबिन था। फिर उसके बाद उन्होंने नागाराजू को लोहे की रॉड से पीटा और मेरी आंखों के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मैं अपने पति की जान की भीख मांगती रही लेकिन उन्होंने मेरी एक ना सुनी और नाही किसी ने मदद की। पुलिस भी 30 मिनट लेट से पहुंची थी।
ये भी पढ़ें-'मेरे लिए मुस्लिम भी बनने को तैयार था नागाराजू', पति को खो चुकीं सुल्ताना का छलका दर्द