क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद की लड़की को नौकरी का झांसा देकर कुवैत में किया जा रहा प्रताड़ित, मां ने मांगी सुषमा से मदद

हैदराबाद की एक 18 वर्ष की लड़की को नौकरी के नाम पर झांसा देकर कुवैत ले जाने और उसे अनजानजगह पर रखकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस लड़की का नाम मालन बेगम है और यह कुवैत में रह रही है। मालन काफी बीमार है और यहां पर ना उसे खाना दिया जा रहा है और ना ही उसके खाने की सही व्‍यवस्‍था की गई है।

Google Oneindia News

हैदराबाद। हैदराबाद की एक 18 वर्ष की लड़की को नौकरी के नाम पर झांसा देकर कुवैत ले जाने और उसे अनजानजगह पर रखकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस लड़की का नाम मालन बेगम है और यह कुवैत में रह रही है। मालन काफी बीमार है और यहां पर ना उसे खाना दिया जा रहा है और ना ही उसके खाने की सही व्‍यवस्‍था की गई है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इस लड़की ने हैदराबाद में अपनी मां रुकिया बेगम को फोन करके अपनी मुश्किलों के बारे में बताया है। मां ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है और बेटी को वापस भारत लाने की अपील की है।

sushma-swaraj-600.jpg

मां ने लिखी सुषमा को चिट्ठी

हैदराबाद के हफीज बाबा नगर की रहने वाली रुकिया ने सुषमा को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि शालिबंदा की रहने वाली तस्लीम बेगम, उसके पति नवाज और शाहीन नगर में रहने वाले सलीम ने मालन बेगम को कुवैत में ब्यूटिशन की नौकरी ऑफर की। उन्होंने हर महीने 100 दिरहम यानी करीब 22,000 रुपए सैलरी के तौर पर देने का वादा किया था। रुकिया के मुताबिक, जिन एजेंट्स ने मालन को अप्रोच किया था, उन्होंने खुद उसका पासपोर्ट बनावाया। 8 मई 2018 को लड़की को 13 जुलाई को खत्‍म होने वाले यात्रा वीजा पर कुवैत ले जाया गया। कुवैत में उसे एक और एजेंट मिला, जिसने उसे ब्यूटिशन की जगह पर एक घर में नौकरानी के पर काम करने को कहा।

एजेंट भी नहीं कर रहा कोई मदद

रुकिया को नहीं मालू कि उनकी बेटी कुवैत में किस जगह पर है लेकिन उनके पास वह फोन नंबर है, जिससे मालन ने अपनी फैमिली को फोन करके कुवैत से बचाने को कहा था। रुकिया के मुताबिक मालना का इम्प्लॉयर कफील उसे छोड़ने के तीन लाख रुपए मांग रहा है। कुवैत में बीमार पड़ी मालन बेगम को किसी तरह की दवाइयां भी नहीं दी जा रही हैं। रुकिया ने सुषमा को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्‍होंने एजेंट से बेटी को वापस लाने की बात कही लेकिन वह उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है और ना ही बेटी के पासपोर्ट की कॉपी दे रहा है। रुकिया ने विदेश मंत्रालय और कुवैत के भारतीय दूतावास में शिकायत कर बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है।

Comments
English summary
Hyderabad girl trafficked to Kuwait, mother sends help message to Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X