क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GHMC Election Result: टीआरएस ने 56, भाजपा ने 48 सीटें जीतीं

150 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है। टीआरएस 55 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को दो वार्ड पर सफलता मिली है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। टीआरएस 55 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है। बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की है। एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को दो वार्ड पर सफलता मिली है। 150 वार्डों वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 75 है, ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। जीएचएमसी चुनाव में 1122 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे। हैदराबाद नगर निगम में सत्तारूढ़ TRS सभी 150 वार्ड पर चुनाव लड़ी। BJP 149 वार्ड, कांग्रेस 146 वार्ड पर और AIMIM 51 वार्ड पर चुनाव लड़ रही थी।

GHMC election

लाइव अपडेट

Newest First Oldest First
1:10 AM, 5 Dec

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हमने हैदराबाद जीएचएमसी चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल की है। मैंने सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों से बात की है और उन्हें कल (शनिवार) से ही अपना काम शुरू करने के लिए कहा है।
1:09 AM, 5 Dec

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में AIMIM ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में बीजेपी को उनकी विचारधारा का विस्तार करने से रोकेंगे।
10:27 PM, 4 Dec

जब चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दी गई थी कि गली के चुनाव में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है और उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का निरादर है: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
10:22 PM, 4 Dec

तेलंगाना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी और पार्टी के राज्य अध्यक्ष बंडी संजय कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने हैदराबाद में अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित होकर मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
10:22 PM, 4 Dec

हैदराबाद की जनता ने गुड गवर्नेंस की राजनीति को बढ़ाने के लिए भाजपा को वोट दिया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और यूपी सीएम ने मैदान में उतरकर लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया। ये चुनाव पूरे भारत में भाजपा के विस्तार को दर्शाता है: भाजपा नेता भूपेंद्र यादव
9:43 PM, 4 Dec

150 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। टीआरएस 55 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को दो वार्ड पर सफलता मिली है।
8:55 PM, 4 Dec

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में जीत पर जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार और दूसरे भाजपा नेता जश्न मना रहे हैं।
8:53 PM, 4 Dec

हैदराबाद एक मिनी इंडिया है जहां TRS की 99 सीटें थीं उनकी 55 सीटें कम हो गई हैं और जहां हमारी 4 सीटें थीं वो बढ़कर 50 हो गई हैं। आज का रिज़ल्ट 2023 में तेलंगाना में भाजपा पार्टी को लाने के लिए जनता का आशीर्वाद है: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी
8:53 PM, 4 Dec

एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
8:52 PM, 4 Dec

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर चुनाव के लिए नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं। टीआरएस ने 55 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, AIMIM को 43 और बीजेपी को 49 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीट आई है।
8:50 PM, 4 Dec

टीआरएस के केटी रामाराव ने कहा है कि टीआरएस को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए वो हैदराबाद के लोगों का धन्यवाद करते हैं। पिछली बार के मुकाबले हम 20-25 सीट कम जीते हैं लेकिन सबसे बड़ी पार्टी हैं। 10-12 डिविजन में हमें नजदीकी अंतर से हार मिली है।
8:12 PM, 4 Dec

चुनाव के नतीजों पर भाजपा नेता और गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि जनता ने टीआरएस को नकार दिया है।
7:36 PM, 4 Dec

हैदराबाद: GHMC चुनाव के वर्तमान रुझानों के मद्देनज़र भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न मनाते हुए।
6:43 PM, 4 Dec

AIMIM 41 सीटें जीत हैं। बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 ही सीट अब तक आई हैं।
6:42 PM, 4 Dec

150 सीटों में से 121 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें से टीआरएस 46 सीटों पर जीत हासिल की है।
6:41 PM, 4 Dec

शुरूआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने बढ़त बना ली है और पहले स्थान पर चल रही है। दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और AIMIM के बीच कड़ी लड़ाई है।
6:07 PM, 4 Dec

टीआरएस को अब तक 40 सीटों पर जीत मिली है, जबकि वो 24 पर आगे है। वहीं बीजेपी 27 पर जीती है, जबकि 14 पर वो आगे है। AIMIM 37 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर है। वहीं उसका एक उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।
5:27 PM, 4 Dec

बीजेपी ओवैसी की पार्टी से बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी ने अभी 24 सीटें जीती हैं, जबकि 17 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। वहीं AIMIM ने 37 सीटों पर सीटी है जबकि एक पर आगे है। इसके अलावा टीआरएस के 37 उम्मीदवार जीत गए हैं, जबकि 26 पर उनकी बढ़त है।
4:22 PM, 4 Dec

अभी टीआरएस ने 23 सीटें जीती हैं, जबकि 38 पर उसकी बढ़त है। इसके बाद बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं, जबकि 37 पर उसकी बढ़त है। वहीं AIMIM ने 27 जीती हैं, साथ ही 12 पर उसकी बढ़त है।
2:44 PM, 4 Dec

अभी तक टीआरएस पांच सीटों पर जीती है, जबकि 53 पर बढ़त बनाई है। वहीं बीजेपी 2 सीटें जीती, जबकि 38 पर आगे है। ओवैसी की पार्टी ने भी 14 सीटें जीती हैं, जबकि 26 पर बढ़त बरकरार है।
1:59 PM, 4 Dec

बीजेपी सांसद डी अरविंद के मुताबिक तेलंगाना में परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है। पहले लोकसभा, फिर डब्बाका उपचुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद अब हैदराबाद नगर निगम के रुझान में भी बीजेपी अच्छी संख्या पर है, लेकिन हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए।
1:11 PM, 4 Dec

बीजेपी ने शुरू में काफी बढ़त बनाई थी, लेकिन अब रुझान में वो सिर्फ 22 सीटों पर आगे है। वहीं टीआरएस ने 57 सीटों पर बढ़ बना ली है।
12:51 PM, 4 Dec

47 सीटों के साथ TRS बनाई अब बढ़त

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिसने लीड बनाई हुई थी, अब वो तीसरे नंबर पर चली गई है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 47 सीटों के साथ लीड कर रही है। वहीं एआईएमआईएम 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है और बीजेपी भी 21 सीटों पर ही है। (ये डेटा 12.30 बजे तक के रुझानों के हैं।)
12:42 PM, 4 Dec

AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन जीते

हैदराबाद के पूर्व मेयर और एआईएमआईएम (AIMIM) उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपटनम से जीते।
11:39 AM, 4 Dec

86 सीटों पर BJP ने बनाई बढ़त

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 86 सीटों पर आगे चल रही है, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 34 सीटों आगे है। जबकि एआईएमआईएम 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
11:07 AM, 4 Dec

BJP ने TRS और KCR पार्टी में डर पैदा किया: बीजेपी सांसद डी अरविंद

तेलंगाना से बीजेपी सांसद डी अरविंद ने GHMC चुनाव नतीजों के रुझान पर कहा है कि, भाजपा लीड कर रही है और हमें इस बात का पूरा विश्वास भी था। आप शाम तक इसका प्रदर्शन भी देखेंगे। उन्होंने कहा है कि TRS पार्टी डर चुकी है, इसी वजह से दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी।
10:42 AM, 4 Dec

88 सीटों पर आगे BJP, TRS 32 और AIMIM 17 सीटों पर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 88 सीटों पर आगे चल रही है, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 32 सीटों आगे है। जबकि एआईएमआईएम 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
9:30 AM, 4 Dec

रुझानों में BJP ने 28 सीटों पर बनाई बढ़त, TRS 10 सीट पर आगे

हैदराबाद GHMC चुनाव में एक घंटे के रुझानों में BJP ने 28 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं TRS 10 सीट पर आगे चल रही है।
9:01 AM, 4 Dec

GHMC चुनाव की मतगणना जारी

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की मतगणना जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एलबी स्टेडियम मतगणना केंद्र की तस्वीरें जारी की हैं।
8:57 AM, 4 Dec

चुनाव में मतपत्रों का किया गया था इस्तेमाल

कोरोना काल को देखते हुए चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था। इसिलए नतीजे शाम तक ही आ पाएंगे।
READ MORE

Comments
English summary
Hyderabad GHMC Elections Results 2020 Updates: battle TRS, BJP aimim Congress all need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X