क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद गैंगरेप: आरोपी की पत्नी ने मांगी सरकारी नौकरी, माता-पिता को चाहिए डबल बेडरूम वाला घर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और जलाकर मार देने की घटना में आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। अब मारे गए आरोपियों में से एक की पत्नी ने तेलंगाना सरकार से सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही आरोपियों के अन्य तीन परिवारों ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि घरवालों को शव कब सौंपे जाएंगे।

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी

गौरतलब है कि हैदराबाद में हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, दरिंदों ने पीड़िता के साथ रेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी थी। मामला संवेदनशील होने की वजह से सरकार और पुलिस प्रशासन भी बड़ी ही मुस्तैदी से केस पर अपनी नजर बनाए हुए था। इसी सिलसिले में जब आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाया गया तो उन्होंने वहां से फरार होने की कोशिश की जिसके बाद सभी चारों आरोपी पुलिस की गोली का शिकार हो गए।

गर्भवती है मारे गए आरोपी की पत्नी

गर्भवती है मारे गए आरोपी की पत्नी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनकाउंटर में मारे गए आरोपी चिन्नाकेशवुलु की गर्भवती पत्नी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह अपने पति को तो नहीं मांग सकती वह मारे जा चुके हैं, इसलिए सरकार को चाहिए की वह मेरी जरूरतें और बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए मेरे गांव में ही मुझे सरकारी नौकरी दे। वहीं, आरोपी के माता-पिता ने भी गुजारा भत्ता के लिए सरकार से गुहार लगाई है।

माता-पिता ने मांगा डबल बेडरूम

माता-पिता ने मांगा डबल बेडरूम

आरोपी चिन्नाकेशवुलु के माता-पिता ने कहा कि, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया उनका इकलौता बेटा था। उसके न रहने पर हमारा ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है, सरकार को चाहिए की वह हमें 10 लाख रुपए मुआवजा और एक डबल बेडरूम का घर दे। दूसरी तरफ अन्य आरोपियों के परिजनों का कहना है कि अभी तक उन्हें इस बात की जानकरी नहीं दी गई है कि शवों को उनके हवाले कब किया जाएगा। परिजनों ने सरकार से इस बात पर नाराजगी जताई है।

पीड़िता के पिता का छलका दर्द

पीड़िता के पिता का छलका दर्द

आरोपियों के एनकाउंटर की रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपे जाने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मीडिया से बात करते हुए महिला डॉक्टर के पिता ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे। आरोपी मर चुके हैं, लेकिन हम अब एक बेहद मुश्किलों भरी जिंदगी जी रहे हैं।' बीते 6 दिसंबर को हुए एनकाउंटर में महिला डॉक्टर का गैंगरेप और उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपी मारे गए थे। इस एनकाउंटर के बाद महिला डॉक्टर के पिता ने कहा था, 'मेरी बेटी को मरे 10 दिन हो चुके हैं। मैं पुलिस और सरकार को इसके लिए धन्‍यवाद कहता हूं। अब मेरी बेटी की आत्‍मा को शांति मिलेगी।'

Comments
English summary
Hyderabad gangrape wife of accused sought government job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X