संसद में हैदराबाद मामले की गूंज: राजनाथ बोले- आरोपियों को मिले कड़ी सजा, और सख्त कानून बनाने को तैयार
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर जलाकर उनकी हत्या की गई, उसके बाद से आरोपियों को फांसी देने की मांग तेजी से उठने लगी है। सोमवार को संसद में भी इस मामले की गूंज देखने को मिली। दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने देश में घट रहीं ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई। लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटित हुई है, इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं है। सारा देश इससे शर्मसार हुआ है। आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ऐसे मामलों में और सख्त कानून बनाने को भी तैयार है।

हैदराबाद में जो हुआ, इससे बड़ा कोई अमानवीय कृत्य नहीं: राजनाथ
सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हैदराबाद की घटना से पूरा देश शर्मसार है। सभी दलों ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। निर्भया कांड के बाद कठोर कानून बना था। तब लगा था कि इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी। अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कठोर कानून की जरूरत है तो सरकार इसके लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि अब फैसला पूरे सदन पर छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं। इसके लिए कानून में कोई बदलाव करने की जरूरत होगी तो वो भी किया जाएगी।
|
राजनाथ ने कहा- और सख्त कानून बनाने को तैयार
हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की तरफ से कहा कि संसद में इस घटना को लेकर जितनी देर बहस कराना चाहते हैं, करा सकते हैं। इस पर कठोरतम कार्रवाई करने के लिए सरकार को जो भी करने की जरूरत होगी वो करेगी। हम इस मुद्दे पर और कठोर कानून बनाने को तैयार हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है। हम ऐसे अपराध की एक स्वर से निंदा करते हैं। देश के किसी राज्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं।
|
'ऐसा काम करने वाले की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए'
वहीं राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद में हुई बर्बर घटना पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'चाहे निर्भया हो या कठुआ, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित उत्तर दे।' साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। साथ ही जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए।
|
'31 दिसंबर से पहले आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए'
वहीं एआईएडीएमके सांसद विजिला सत्यनान्थ ने कहा, 'देश महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। 31 दिसंबर से पहले इन चारों आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए। न्याय में देरी न्याय से वंचित करता है।'
हैदराबाद मर्डर: मुख्य आरोपी को ट्रैफिक पुलिस ने वारदात से दो दिन पहले भी एक जुर्म में पकड़ा था