Hyderabad Doctor Murder case: सांसद हेमा मालिनी ने कहा-रेप करने वाले दरिंदों को हमेशा जेल में रखा जाए
नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, संसद से लेकर सड़क तक लोगों का गुस्सा इस दिल दहला देने वाली घटना पर फूटा है, हैवानियत के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश है, हर आम और खास इस घटना का विरोध कर रहे हैं, इसी क्रम में फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हर दिन हम महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं को सुन रहे हैं, महिलाओं को परेशान किया जा रहा है।

'दोषियों को हमेशा जेल में रखो'
मेरा सुझाव है कि रेप करने वाले दरिंदों को जेल में स्थायी रूप से रखा जाए, एक बार जेल जाने के बाद उन्हें बिल्कुल भी रिहा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अपधारियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा लोग लगातार अध्यात्म की तरफ जा रहे हैं और इसके बाद इस तरह की घटना हो रही है, ये बहुत दुखद है।
यह पढ़ें: World Disability Day: मिलिए इन नायाब सितारों से जिन्होंने अपनी कमजोरी को बनाया ताकत

स्वाति मालीवाल भी वहां अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं
गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का गुस्सा पूरे देश में फूट रहा है। मंगलवार को राजधानी में इसके लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी वहां अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि वह लिखित आश्वासन मिलने पर ही उठेंगी।

मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा ..
मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि मोदी जबतक अपने वादे पूरे नहीं करते जबतक वह अनशन करेंगी। मालीवाल की मांग है कि देश में पुलिस के संसाधन जवाबदेही बढ़ाई जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएं और दिल्ली पुलिस को 66,000 पुलिसकर्मी तुरंत दिए जाएं, 45 फास्ट ट्रैक कोर्ट दिल्ली में स्थापित हो। दोषी को हर हाल में और तुरंत सजा हो।
यह पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: आज भी रूह कांप जाती है, 35 साल बाद भी हरे हैं जख्म
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!