हैदराबाद गैंगरेप मर्डर: मिमी चक्रवर्ती का फूटा गुस्सा, बोलीं- बलात्कारियों को कोर्ट नहीं, भीड़ के हवाले कर देना चाहिए
नई दिल्ली। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात को लेकर हर कोई गुस्से में है। इस दरिंदगी से महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर पहले से ज्यादा डर गई हैं, उन्हें अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। वहीं, हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर का मामला सोमवार को संसद में भी गूंजा और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। वहीं, टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने जया बच्चन के बयान का समर्थन किया।

जया बच्चन के समर्थन में आईं मिमी चक्रवर्ती
हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के मामले पर टीएमसी सांसद ने जया बच्चन के लिंचिंग वाले बयान का समर्थन किया। मिमी चक्रवर्ती ने कहा, 'बलात्कारियों की लिंचिंग वाली बात से मैं सहमत हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें बलात्कारियों को कोर्ट ले जाने और फिर न्याय मिलने का इंतजार करने की जरूरत है। इनको तत्काल सजा दी जानी चाहिए।'

टीएमसी सांसद ने कहा- बलात्कारियों को कोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं
टीएमसी सांसद ने मंत्रियों से अनुरोध किया कि इस संबंध में इतना कठोर कानून बनाएं कि कोई शख्स रेप करने से पहले 100 बार सोचे। इतना ही नहीं, वह किसी महिला को गलत इरादे से देखने की हिम्मत ना करे। इसके पहले, जया बच्चन ने इस मामले पर राज्यसभा में चिंता जाहिर की थी और कहा था, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित उत्तर दे।' उन्होंने कहा था कि ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए।

ऐसा काम करने वालों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए- जया बच्चन
जया बच्चन ने आगे कहा था कि साथ ही जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि उसी जगह पर एक दिन पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी, ऐसे में वहां से सुरक्षा प्रभारी को जवाबदेह क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए, उनसे सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए, उनसे क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए कि अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से उन्होंने निर्वहन क्यों नहीं किया।

संसद में गूंजा हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर का मामला
जया बच्चन के बयान के बाद एआईएडीएमके सांसद विदिला सत्यानाथ ने भी कहा कि 31 दिसंबर से पहले इन चारों आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए। सांसद ने कहा था कि न्याय में देरी न्याय से वंचित करता है।' राज्यसभा और लोकसभा में एक स्वर में महिला सांसदों ने गैंगरेप-हत्या की इस वारदात की आलोचना की और सख्त कानून बनाने की मांग की।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!