क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति की गुहार- पत्‍नी संबंध बनाने नहीं देती, गैरमर्दों से पूरी रात करती है 'चैटिंग', तलाक दिला दीजिए जज साहब

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली की अदालत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक शख्‍स ने कोर्ट में जज साहब से यह गुहार लगाई है कि उसकी पत्‍नी दूसरे मर्दों से अश्‍लील चैटिंग करती है और इसलिए वो तलाक चाहता है। उसने अपनी दलील में कहा है कि पत्‍नी की इस शर्मनाक करतूत से उसे शार्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इस हैरान कर देने वाले गुहार पर कोर्ट भी असमंजस में है और उसने पत्‍नी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एक हिंदी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। पत्‍नी अपने पति से दूरी बनाने लगी और संबंधों से इंकार करने लगी तो पति अदालत पहुंचा।

पति की गुहार- पत्‍नी संबंध बनाने नहीं देती, गैरमर्दों से पूरी रात करती है चैटिंग, तलाक दिला दीजिए जज साहब

उसने तलाक के लिए Whatsapp पर पत्‍नी द्वारा दूसरों से की गई अश्‍लील चैटिंग को आधार बनाया। पति ने अदालत में आरोप लगाते हुए कहा- 'पत्नी के पास मेरे लिए वक्त नहीं है। वह देर रात तक वाट्सएप पर दूसरे लोगों से चैटिंग करती है। अश्लील मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भेजती है। विरोध करने पर वह किसी झूठे आरोप में न फंसा दे, इसलिए पत्नी के वाट्सएप से सुबूत जुटाएं। जज साहब! ऐसी जिंदगी जीने से अच्छा है कि मुझे तलाक दिला दीजिए'। पति की तरफ से वकील मनीष भदौरिया ने बताया कि भागीरथी विहार में रहने वाले युवक की 7 मई 2017 को शाहदरा निवासी युवती से शादी हुई थी, लेकिन दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं रहे।

इसे भी पढ़ें- मेजर हांडा पर इस कदर सवार थी शैलजा की दीवानगी, 6 महीने में की 3000 कॉल, ऐसे आए दोनों करीबइसे भी पढ़ें- मेजर हांडा पर इस कदर सवार थी शैलजा की दीवानगी, 6 महीने में की 3000 कॉल, ऐसे आए दोनों करीब

शारीरिक संबंध भी नहीं बनाना चाहती है पत्‍नी

अधिवक्‍ता मनीष भदौरिया के मुताबिक महिला अपने पति से शारीरिक संबंध भी नहीं बनाना चाहती है। इतना ही नहीं वो उससे ठीक से बात तक नहीं करती और रात-रात भर गैर मर्दों से अश्‍लील चैटिंग करती है। युवक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एसके सरपाल ने उसकी पत्नी को नोटिस भेजा और महिला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। बहरहाल, अदालत ने दंपती को शादी बचाने के लिए आखिरी मौका देते हुए इस मामले को मध्यस्थता केंद्र भेज दिया है। अब 20 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें- नहाते समय भाभी को छुप-छुपकर देखता था देवर और ससुरालवाले मांगते थे दहेज, 'गंदा राज' छुपाने के लिए दे दिया जहरइसे भी पढ़ें- नहाते समय भाभी को छुप-छुपकर देखता था देवर और ससुरालवाले मांगते थे दहेज, 'गंदा राज' छुपाने के लिए दे दिया जहर

Comments
English summary
Husband wants divorce as wife do obscene chatting with other people in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X