क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए निपाह वायरस से जान गंवाने वाली नर्स के पति

केरल में निपाह पीड़ितों का इलाज करते हुए नर्स लिनि पुथुसेरी ने अपनी जान गंवा दी थी। अब उनके पति केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद कर एक नई मिसाल खड़ी कर रहे हैं। लिनि पुथुसेरी के पति सजीश ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी पहली सैलरी दान में दे दी है।

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल में निपाह पीड़ितों का इलाज करते हुए नर्स लिनि पुथुसेरी ने अपनी जान गंवा दी थी। अब उनके पति केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद कर एक नई मिसाल खड़ी कर रहे हैं। लिनि पुथुसेरी के पति सजीश ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी पहली सैलरी दान में दे दी है। सजीश को लिनि की मौत के बाद केरल सरकार की तरफ से नौकरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि उनके मुश्किल वक्त में केरल उनके साथ खड़ा था, अब उनकी बारी है।

बाढ़ पीड़ितों को दी अपनी पहली सैलरी

बाढ़ पीड़ितों को दी अपनी पहली सैलरी

निपाह पीड़ितों के इलाज में जान गंवाने वालीं नर्स लिनि पुथुसेरी के पति केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए हैं। लिनि पुथुसेरी के पति सजीश ने अपनी पहली सैलरी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केरल फ्लड रिलीफ फंड में दान में दे दी। बुधवार को कोझीकोड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने केरल के श्रम एवं एक्साइज मंत्री टीएर रामाकृष्णन को पैसे दान में दिए।

कंचनजंगा पर चढ़ाई कर 22 साल की शीतल ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोहीकंचनजंगा पर चढ़ाई कर 22 साल की शीतल ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही

पत्नी की मौत के बाद मिली थी नौकरी

पत्नी की मौत के बाद मिली थी नौकरी

सजीश ने कहा कि जब वो मुश्किल में थे, तब केरल और सरकार उनके साथ था। ऐसे में ये उनका फर्ज है। सजीश को पत्नी लिनि की मौत के बाद केरल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क की नौकरी दी थी। 31 वर्षीय नर्स लिनी जाते-जाते भी सेवा भाव की बेहद खास मिसाल पेश कर गईं। निपाह वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रही लिनी को पता ही नहीं चला कि कब वो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई।

नर्स लिनि ने लिखा था भावुक खत

नर्स लिनि ने लिखा था भावुक खत

हालांकि जब उन्हें इसका पता चला तो भी उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। उन्होंने मरीजों की सेवा के लिए अपने परिवार का त्याग कर दिया और बच्चों से आखिरी बार मुलाकात भी नहीं की। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही थी जो बेहद खतरनाक था।

VIDEO: चीनी मांझे से घायल होकर कबूतर पेड़ पर लटका, यूपी पुलिस के जवानों ने ऐसे बचाई जानVIDEO: चीनी मांझे से घायल होकर कबूतर पेड़ पर लटका, यूपी पुलिस के जवानों ने ऐसे बचाई जान

'बच्चों की देखभाल करना...'

'बच्चों की देखभाल करना...'

उन्होंने आखिरी वक्त में अपने पति को एक खत भी लिखा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने लिखा था, 'मैं लगभग अपनी राह पर हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं आप सबको देख पाउंगी। सॉरी, हमारे बच्चों की ठीक से देखभाल करना। उन्हें अपने साथ गल्फ (खाड़ी देश) ले जाना और उन्हें हमारे पिता की तरह बिल्कुल अकेले मत छोड़ना। ढेर सारा प्यार...'

Comments
English summary
Husband Of Nurse Lini Puthussery Who Died Of Nipah Virus, Donated First Salary For Kerala Floods Victims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X