क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में बिगड़ा प्‍लान तो पति ने बेंगलुरु में की पत्नी की हत्या, कोलकाता जाकर सास को मारी गोली, और फिर खुद...

Google Oneindia News

कोलकाता। शादीशुदा रिश्‍तों में कड़वाहट के चलते हत्‍या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक साथ बेंगलुरु और कोलकाता में सनसनी मचा दी है। एक शख्‍स ने पहले बेंगलुरु में अपनी पत्‍नी की हत्‍या की फिर फ्लाइट से कोलकाता पहुंचा और अपनी सास को मौत को घाट उतार दिया। इन दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद शख्‍स ने खुद को गोली मार ली। पुलिस को मौका ए वारदात से सुसाइड नोट मिला जिसमें बेंगलुरु में पत्‍नी की हत्‍या करने की बात लिखी थी। पुलिस ने फौरन बेंगलुरु पुलिस को फोन कर सूचना दी और शव को बरामद किया। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

ससुर को भी मारना चाहता था लेकिन नहीं मिली कामयाबी, फिर कर ली खुदकुशी

ससुर को भी मारना चाहता था लेकिन नहीं मिली कामयाबी, फिर कर ली खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित अग्रवाल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट था। पुलिस का कहना है कि अमित अग्रवाल ने पहले बेंगलुरु जाकर पत्नी शिल्‍पी को मारा, उसके बाद फ्लाइट से कोलाकात आया। जहां उसने सास लतिका की हत्या की। कोलकाता पुलिस का कहना है कि अमित ने अपने ससुर को भी मारना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। उसके बाद अमित ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि अमित और शिल्‍पी की शादी कुछ साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है जो सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि शिल्‍पी भी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थी।

चल रहा था तलाक का मामला

चल रहा था तलाक का मामला

कोलकाता पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अमित हुगली जिले के उत्तरपाड़ा इलाके में रहता था। उसकी शादी लतिका की बेटी शिल्पी के साथ हुई था। शिल्पी भी चार्टर्ड एकाउंटेन्ट थी। दो साल पहले शिल्पी अमित से अलग हो गई है। अदालत में तलाक का मामला है। पुलिस का अनुमान है कि पत्नी से विवाद के कारण ही अमित ने वारदात को अंजाम दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

67 पेज का लिखा सुसाइड नोट

67 पेज का लिखा सुसाइड नोट

इस मामले में पुलिस को 67 पेज का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि ''वह बेंगलुरु में अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है और वह दूसरी हत्या करने के लिए कोलकाता आया।'' जैसे ही यह पता चला बेंगलुरु में पुलिस अमित के घर पहुंची और वहां शिल्पी का शव बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

लॉकडाउन के चलते प्‍लान बिगड़ गया

लॉकडाउन के चलते प्‍लान बिगड़ गया

पुलिस ने बताया कि अमित ने अपने सुसाइड नोट में एक प्‍लान का भी जिक्र किया है जो लॉकडाउन के चलते सफल नहीं हो पाया। अमित ने इस हत्‍या को अंजाम देने के लिए पहले सुपारी किलर से कॉटेक्‍ट किया था। लेकिन जब वो नहीं मिल पाया तो फिर उसने एक सपेरे को इस काम के लिए हायर किया। उसने प्‍लान बनाया था कि सांप से पत्‍नी शिल्‍पी को कटवा देगा ताकि हत्‍या पर किसी को शक न हो। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका ये प्‍लान भी फेल हो गया।

अब दिवंगत इंदर कुमार की पत्‍नी ने करण और शाहरुख पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- काम मांगने पर कर दिया था नंबर ब्‍लॉकअब दिवंगत इंदर कुमार की पत्‍नी ने करण और शाहरुख पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- काम मांगने पर कर दिया था नंबर ब्‍लॉक

Comments
English summary
Husband kills wife in Bengaluru, flies to Kolkata, murders mother-in-law and Kill Self.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X