क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा-बॉर्डर क्या RSS की शाखा है जो लाठी लेकर लड़ने भेज दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बाद झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। विपक्षी दल सरकार पर सैनिकों की मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि, सरकार ने सैनिकों को निहत्थे चीनी सैनिकों से बात करने के लिए क्यों भेजा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सैनिकों के हाथ में लाठी देकर भेजा गया। क्या वह आरएसएस की शाखा है? वहीं कांग्रेसी नेता हुसैन दलवई ने दावा किया है कि चीन की तरफ किसी भी सैनिक की मौत नहीं हुई है।

चीन की ओर से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गई है: दलवई

चीन की ओर से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गई है: दलवई

शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने कहा कि, सर्वदलीय बैठक पहले हो जाने चाहिए थी, लेकिन काफी देर से हो रही है। कितने जवान शहीद हुए हैं? क्या हालात है एलएसी के इसकी जानकारी मिलना जरूरी है। देश को इस मामले में विश्वास में लेना बहुत जरूरी है। चीन की ओर से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की गई है। वे सीमा के काफी अंदर आ गए हैं।

Recommended Video

India China Tension पर All Party Meeting, Sonia Gandhi ने सरकार पर दागे कई सवाल | वनइंडिया हिंदी
चीन का कोई सैनिक नहीं मरा

चीन का कोई सैनिक नहीं मरा

दलवई ने कहा कि, हमारे 20 जवान शहीद हुए। वे लोग बिना शस्त्र लड़ने के लिए गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि चीन के सैनिक भी बिना शस्त्र आए थे लेकिन उनके हाथ में कील लगी लाठी थी। उनका एक भी जवान नहीं मारा गया जबकि सारे जवान हमारे मारे गए और कई घायल हुए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी नीति की वजह से ऐसा हुआ। हमारे सैनिकों को बिना हथियारों के भेजा गया। अगर सैनिक लड़ते हुए शहीद होते तो मान भी लेते लेकिन उनको लड़ने का मौका ही नहीं मिला।

'बॉर्डर क्या RSS की शाखा है'

'बॉर्डर क्या RSS की शाखा है'

उन्होंने कहा कि, उनके (भारतीय सैनिकों के) हाथ में लाठी देते हो। क्या आरएसएस की शाखा है? तो वहां सैनिकों को क्यों भेजते हो? वहां आरएसएस के लोगों को भेजिए लाठी लेकर भेज दो। वो बॉर्डर की सुरक्षा करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सिंह ने कहा, 'पहले कहा गया कि हमारे 3 जवान शहीद हुए हैं फिर बताया गया कि 20 जवान शहीद हुए हैं। इसके बाद बताया ​गया कि हमारा कोई जवान चीन के कब्जे में नहीं है, लेकिन कल जानकारी मिली कि 10 जवानों को चीन से छुड़ाया गया है। ऐसे गंभीर मसले पर केंद्र की भाजपा सरकार देश से झूठ क्यों बोल रही है?।

सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा-सरकार के सोने का नतीजा शहीद जवानों ने भुगतासर्वदलीय बैठक से पहले राहुल का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा-सरकार के सोने का नतीजा शहीद जवानों ने भुगता

Comments
English summary
Husain Dalwai says, How can you send our jawans without arms? Is this RSS shakha?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X