क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उत्तरपूर्वी राज्यों में तनाव, भारी सुरक्षाबल तैनात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। लेकिन इसी बीच उत्तरपूर्वी राज्यों असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बिल के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इन राज्यों में बिल का भारी विरोध देखा गया, सबसे ज्यादा हालात असम में खराब हैं। गुवाहाटी में पुलिस ने प्रदर्शनों में आंसू गैस के गोले तक छोड़े और अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

cab, cab bill, rajya sabha, what is citizenship amendment bill 2019, citizenship amendment bill lok sabha, the citizenship amendment bill 2019, citizenship amendment bill 2019, citizenship amendment bill in rajya sabha, citizen amendment bill 2019, citizenship amendment bill 2019 upsc, citizenship amendment bill 2019 latest news, what is citizenship amendment bill 2019 pdf, what is cab, nrc news today, citizenship amendment bill 2016 pdf in assamese, narendra modi, cab full form, what is citizenship amendment bill in hindi, citizenship amendment bill 2019, rajya sabha citizenship amendment bill, citizenship amendment bill news, citizenship amendment bill, citizen amendment bill, what is citizenship amendment bill, citizenship amendment bill 2018 assam, citizenship amendment bill news, citizenship amendment bill latest news, citizen amendment bill, what is citizenship amendment bill, citizenship amendment bill 2018 assam, नागरिकता संशोधन बिल 2019, नागरिकता संशोधन बिल, नागरिकता बिल, असम में विरोध प्रदर्शन, उत्तरपूर्वी राज्यों में विरोध प्रदर्शन

Newest First Oldest First
3:36 PM, 12 Dec

विरोध प्रदर्शनों के चलते असम में काफी फेरबदल हो रहा है। कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था को बिगड़ता देख ये फैसला लिया गया है।
3:31 PM, 12 Dec

मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र असम के लोगों के लिए पत्र और भावना के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि असम के लोगों को राजनीतिक, सांस्कृतिक रूप से संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की जा सके
3:17 PM, 12 Dec

उन्होंने आगे कहा, गलत सूचना और भ्रामक प्रचार के माध्यम से असम में स्थिति को कुछ लोगों का समूह बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि 10 से 15 मिलियन लोग असम में नागरिकता लेने वाले हैं। ये गलत प्रोपेगेंडा है।
3:12 PM, 12 Dec

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, मैं असम के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। यह हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमेशा की तरह असम के लोग आने वाले समय में शांति बनाए रखेंगे।
2:51 PM, 12 Dec

असम में आने वाले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
2:51 PM, 12 Dec

लखीमपुर और धकुआखाना जिले में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और असमगण परिषद के कार्यालय में आग लगाने की कोशिश की
2:48 PM, 12 Dec

गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को प्रदर्शनों के चलते हटा दिया गया है।
2:44 PM, 12 Dec

असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल को एडीजीपी (सीआईडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया। उनकी जगह पर जीपी सिंह को नियुक्त किया गया है।
2:36 PM, 12 Dec

नागरिकता बिल पर राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए किरण रिजिजू ने कहा, 'नो, राहुल गांधी जी, सभी शरणार्थियों को आपकी कांग्रेस पार्टी ने कानूनों का उल्लंघन करके हमारे संरक्षित क्षेत्रों में बसाया था। कांग्रेस की पॉलिसी के चलते सभी अवैध प्रवासियों ने उत्तरपूर्व में प्रवेश किया। आपकी गलतियां ठीक की जा रही हैं। अब, हमारे संरक्षित क्षेत्रों में प्रवासी ना तो स्थानीय बन सकते हैं और ना ही एसटी नागरिक।'
2:30 PM, 12 Dec

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'नो, राहुल गांधी जी, सभी शरणार्थियों को आपकी कांग्रेस पार्टी ने कानूनों का उल्लंघन करके हमारे संरक्षित क्षेत्रों में बसाया था। कांग्रेस की पॉलिसी के चलते सभी अवैध प्रवासियों ने उत्तरपूर्व में प्रवेश किया। आपकी गलतियां ठीक की जा रही हैं। अब, हमारे संरक्षित क्षेत्रों में प्रवासी ना तो स्थानीय बन सकते हैं और ना ही एसटी नागरिक।'
2:17 PM, 12 Dec

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर टीवी चैनलों को हिंसा फैलाने वाली सामग्री के खिलाफ सावधान रहने को कहा है। इसमें कहा गया है कि ऐसी सामग्री का प्रसारण ना करें जिससे हिंसा भड़कने, 'राष्ट्र विरोधी रवैये' को बढ़ावा देने और राष्ट्र की अखंडता को प्रभावित करने वाली कोई भी चीज शामिल हो।
2:11 PM, 12 Dec

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी 20 दिसंबर को अपनी पार्टी नेताओं के साथ नागरिकता संशोधन बिल 2019 और एनआरसी मुद्दे पर बैठक करेंगी।
2:00 PM, 12 Dec

पीएम- कांग्रेस ने अतीत में सताए गए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को राहत देने का वादा किया था लेकिन उनके लिए कभी कुछ नहीं किया। जिस हालत में वे पाकिस्तान में रह रहे थे, उसी तरह का व्यवहार कांग्रेस की सरकारों ने उनके साथ किया
1:58 PM, 12 Dec

डिबूगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिले में आरएसएस के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की। कार्यालय के बाहर वाहनों में आग लगा दी
1:52 PM, 12 Dec

पीएम ने कहा- खासकर मैं असम के मेरे भाई -बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी उनके अधिकारों को नहीं छीन सकता। उनकी राजनीतिक विरासत, भाषा और संस्कृति को Clause 6 की स्पिरिट के अनुसार सेफगार्ड किया जायेगा। वहां के नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार पूरी ताकत से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। मैं अपील करता हूं कि कांग्रेस और उनके साथियों के बहकावे में न आएं।
1:47 PM, 12 Dec

पीएम मोदी- इतना ही नहीं उत्तरपूर्व के करीब-करीब सभी राज्य इस कानून के दायरे से बाहर हैं। कांग्रेस और उसके साथी उत्तरपूर्व में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जाएंगे। जबकि ये कानून पहले से ही भारत आ चुके शरणार्थियों की नागरिकता के लिए है।
1:43 PM, 12 Dec

पीएम मोदी- मैं उत्तरपूर्व और पूर्वी भारत के हर राज्य, हर जनजातीय समाज को आश्वस्त करना चाहता हूं कि असम सहित नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों की परंपराओं, वहां की संस्कृति, उन्हें संरक्षण देना और समृद्ध करना, भाजपा की प्राथमिकता है। 31 दिसंबर 2014 तक जो भारत आए उन शरणार्थियों के लिए ही ये व्यवस्था है।
1:42 PM, 12 Dec

झारखंड में पीएम मोदी ने कहा- मैं आज इस मंच से उत्तरपूर्व के और विशेषकर असम के भाइयों-बहनों और वहां के युवा साथियों को अपील करता हूं कि आप अपने इस सेवक मोदी पर विश्वास रखिए। मैं उत्तरपूर्व के भाइयों बहनों की किसी परंपरा-भाषा-रहन सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा।
1:36 PM, 12 Dec

आरएसएस के भेय्याजी जोशी ने कहा, हम केंद्र, पीएम और गृहमंत्री अमित शाह को नागरिकता संशोधन बिल के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। भारत में रहने वाले शरणार्थियों को सम्मानजनक स्थान देना वर्तमान सरकार की एक बड़ी पहल है।
1:31 PM, 12 Dec

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अशांति है। सबसे ज्यादा हालात उत्तरपूर्व के खराब हैं। यह नागरिकता संशोधन बिल का दोनों सदनों में पास होने का परिणाम है। उत्तरपूर्व के लोग इस बिल के खिलाफ हैं।
12:34 PM, 12 Dec

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि असम के लालगांव इलाके में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने लिए पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर घायल हो गए
12:07 PM, 12 Dec

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, मैं लोगों से गुमराह ना होने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं
12:06 PM, 12 Dec

भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा, असम में कानून और व्यवस्था की राज्य सरकार अच्छे से निगरानी और इसे नियंत्रित कर रही है। मैं असम के लोगों से अपील करता हूं कि वह कुछ निहित स्वार्थों वाले दुष्प्रचार के शिकार न हों।
12:06 PM, 12 Dec

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के डिब्रूगढ़ (असम) से सांसद रामेश्वर तेली ने आगे कहा, मैं एक असमिया हूं, मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो असम के लोगों को नुकसान पहुंचाए। मैं सभी को ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन बिल, जो पास हुआ है, उससे असम की संस्कृति और भाषा प्रभावित नहीं होगी।
11:53 AM, 12 Dec

नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ 19 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगी लेफ्ट पार्टियां
11:30 AM, 12 Dec

पीटीआई- आरपीएसएफ की 12 कंपनियों को रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए कल रात प्रभावित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भेजा गया
11:23 AM, 12 Dec

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के डिब्रूगढ़ (असम) से सांसद रामेश्वर तेली ने कहा, बीती रात 11 बजे मेरे अंकल की दुकान पर आग लगाई गई और मेरे घर की बाउंड्री वाली दीवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया है। मैं असम के लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं।
11:19 AM, 12 Dec

फुटबॉल स्पोर्टस डेवेलपमेंट लिमिटेड ने कहा, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच होने वाला इंडियन सुपर लीग मैच असम में हो रहे प्रदर्शनों के कारण निलंबित कर दिया गया है
11:19 AM, 12 Dec

उत्तरी फ्रंटीयर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा, गुवाहाटी से ऊपरी असम क्षेत्र में जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं
10:58 AM, 12 Dec

प्रदर्शनों को देखते हुए असम और त्रिपुरा में रणजी ट्रॉफी मैच निलंबित
READ MORE

Comments
English summary
huge protest in north east state against citizenship amendment bill, curfew in guwahati, live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X