क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पुलिस ने करोड़ों रुपए कैश बरामद किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनावी मौसम में करोड़ो रुपए की बरामदगी लगातार हो रही है। तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से दो करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग यह पैसा हैदराबाद से लेकर राजामुंद्री लेकर जा रहे थे। यह पैसा टीडीपी लोकसभा उम्मीदवार को दिया जाना था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी पुलिस ने कैश बरामद किया है।

cash

आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में पुलिस ने 70 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह पैसा पुलिस और चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने साझा ऑपरेशन के दौरान छापेमारी करके बरामद किया है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि गर्ल्स हॉस्टल में पैसा आने वाला है, जिसके बाद पुलिस और चुनाव आयोग की टीमों ने हॉस्टल में छापेमारी की और यहां से 60 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह पैसा कहां से आया था और इसे किसके पास भेजा जाना था। वहीं चित्तूर से पुलिस ने 39 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह पैसा जांच के दौरान एक गाड़ी से बरामद किया गया है। इस पैसे को चुनाव आयोग को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में चुनाव आयोग और पुलिस सक्रिय हैं और तमाम संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही हैं, जिससे कि चुनाव के दौरान पैसे के इस्तेमाल को रोका जा सके। पिछले कुछ दिनों से हर रोज करोड़ों रुपए बरामद किए जा रहा है। बता दें कि चुनाव का आखिरी चरण 19 मई को संपन्न होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

<strong>इसे भी पढ़ें- VIDEO: मंच पर रो पड़ीं जया प्रदा, पल्‍लू से आंसू पोछते हुए बोलीं- भाई होते हुए भी आजम ने नाचने वाली कहा</strong>इसे भी पढ़ें- VIDEO: मंच पर रो पड़ीं जया प्रदा, पल्‍लू से आंसू पोछते हुए बोलीं- भाई होते हुए भी आजम ने नाचने वाली कहा

Comments
English summary
Huge cash seized from Andhra Pradesh and Telangana by Police and EC team.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X