क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम: नौकरी से निकाले जाने से नाराज युवक ने HR हेड को मारी गोली

Google Oneindia News

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक युवक ने गुरुवार को जापान की कंपनी मित्शुबिशी के एचआर हेड को गोली मार दी। आरोपी व्यक्ति ने कंपनी के एचआर हेड पर अपने एक साथी के साथ मिलकर हमला किया। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 9 बजे की है। जब मित्शुबिशी कंपनी के एचआर हेड बिनेश शर्मा अपनी कार से आईएमटी मानेसर स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। दिनेश पिछले 7-8 सालों से इस कंपनी में कार्यरत है। गोली लगने से बुरी तरह घायल हुए एचआर हेड को मानेसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गोली मारने का आरोप कंपनी के ही एक पूर्व कर्मचारी जोगिंदर पर लगा है।

घायल अवस्था में कंपनी पहुंचा एचआर हेड

घायल अवस्था में कंपनी पहुंचा एचआर हेड

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि, एक बाइक पर सवार दो लोगों ने पथरेरी गांव के पास बंदूक की नोक पर शर्मा की कार को रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुके और गाड़ी तेज कर दी तो जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई गई। गोली बिनेश शर्मा को लग गई। लेकिन दिनेश ने कार को नहीं रोका। वह लगातार कार चलाते रहे। जैसेतैसे वह ऑफिस पहुंचे। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रॉकलैंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

जोगिंदर फोन पर दे रहा था अंजाम भुगतने की धमकी

जोगिंदर फोन पर दे रहा था अंजाम भुगतने की धमकी

आरोपी की पहचान जोगिंदर के तौर पर हुई है। कुछ दिन पहले बिनेश ने कंपनी में काम करने वाले जोगिंदर नाम के एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद बुधवार को जोगिंदर के परिजनों ने एचआर हेड को धमकी दी थी कि या तो जोगिंदर को नौकरी पर वापस ले लो नहीं तो तुम्हे गोली मार दी जाएगी। हालांकि इस धमकी को बिनेश ने नजरअंदाज कर दिया था।

पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

बिनेश शर्मा को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया और उनके शरीर में लगी गोलियों को डॉक्टर ने निकाल दिया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गुड़गांव पुलिस पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि हमने जोगिंदर और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के साथ-साथ इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Comments
English summary
HR head of a Japanese company in Gurgaon was shot at by two men
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X