क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कानपुर के पास ट्रेन हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 45 यात्री घायल

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इनमें 4 डिब्बे पलट गए। एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12303 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। हादसा शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे में 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सभी यात्रियों को अस्‍पताल में भेज दिया है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद से अप और डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया है।

कानपुर के पास ट्रेन हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 45 यात्री घायल

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। कानपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विजय विश्वास पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं।'

रेलवे का कहना है कि जांच के बाद हादसे की वजह पता चलेगी। इस बीच कानपुर सेंट्रल से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए भेजा गया है। रेलवे का कहना है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। इस बीच रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

हेल्‍पलाइन नंबर ( हावड़ा)

(033) 26402241
26402242
26402243
26413660

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन नंबर

05412 253232
02773678

फतेहपुर

05180 1072
05280 222025
RLY 222436

कानपुर

0512-1072
2323015
2323016
2323018

टूंडला

05612220337
220338

इटावा

05688266382
05688266383

अलीगढ़

05712403458

स्पेशल ट्रेन से सभी यात्री दिल्ली भेजे गए

उत्तर मध्य रेलवे ने हादसे के बारे में बयान जारी करते हुए कहा है, 'गाड़ी के डिरेल होने की वजह से 14 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 11 यात्रियों को छोड़ दिया गया। उन्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया और तीन यात्रियों को उपचार हेतु हैलट अस्पताल भेजा गया, जिनकी चोटें सामान्य पाई गईं। गाड़ी के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुबह 5.45 बजे नई दिल्ली भेजा गया। गाड़ियों के परिचालन हेतु दोबारा शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। डाउन लाइन सुबह 6.15 बजे फिट कर दी गई है।'

Read Also- जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिरायाRead Also- जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया

11 ट्रेनें रद्द

पूर्वा एक्सप्रेस में सवार 900 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 11 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

LHV कोच होने के चलते बच गई जानें

इस भीषण हादसे में किसी की जान इस लिए भी नहीं गई क्योंकि ये पूरी ट्रेन एलएचवी कोच (लिंक हाफमैन बुश) की थी। एलएचवी बोगिया भारत के कपूरथला में बनाई गई हैं। ये बोगियां स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम से बनी हैं। बोगियों की खासियत है कि ये आम बोगियों से मजबूत हैं। इसमें एडवांस डिस्क ब्रेक भी हैं। हादसे के दौरान ये बोगियां एक के ऊपर एक नहीं चढ़ेंगी।

English summary
12 coaches of the Howrah-New Delhi Poorva Express derailed near Kanpur city of Uttar Pradesh early on Saturday, injuring at least seven people, railway officials said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X