क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy Modi: पीएम मोदी को परोसी जाएगी 'नमो थाली', जानिए इसकी खासियत

Google Oneindia News

ह्यूस्टन। भारत के पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है, मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके खाने-पीने की खास व्यवस्था की गई है, पीएम के लिए स्पेशल 'नमो थाली' तैयार की गई है, उनके खाने की जिम्मेदारी भारतीय मूल की शेफ किरण वर्मा के कंधों पर है, जो कि ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए नाश्ता, लंच और डिनर तैयार करेंगी, मीडिया से बात करते हुए किरण ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पहली बार पकवान बना रही हूं, पीएम मोदी शाकाहारी हैं, लिहाजा पूरा पकवान शाकाहारी ही बनाया जा रहा है।'

पीएम मोदी को परोसी जाएगी 'नमो थाली'

पीएम मोदी को परोसी जाएगी 'नमो थाली'

हालांकि किरण ने कहा कि पीएम मोदी की ओर कोई फरमाइश नहीं की गई है, पीएम मोदी को जो 'नमो थाली' परोसी जाएगी, वो थाली आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगी, उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के लिए रोजाना अलग-अलग डिश बनाई जाएंगी, उनके लिए अलग-अलग राज्यों और शहरों के पकवान बनाए जाएंगे।

यह पढ़ें: Howdy Modi: पीएम मोदी से सिंध के लोगों को काफी उम्मीदें, चाहते हैं पाकिस्तान से आजादीयह पढ़ें: Howdy Modi: पीएम मोदी से सिंध के लोगों को काफी उम्मीदें, चाहते हैं पाकिस्तान से आजादी

पूरा पकवान शाकाहारी

पूरा पकवान शाकाहारी

यहां दो तरह की थाली होगी, एक होगी 'नमो थाली' और एक होगी 'नमो थाली सेवरी', एक में मिठाई से जुड़ी चीजें होंगी तो एक में नमकीन, सारे पकवान देशी घी से ही बनाए जाएंगे। 'नमो थाली' में श्रीखंड, रसमलाई, गाजर का हलवा, बादाम हलवा होगा तो वहीं 'नमो थाली सेवरी' में खिचड़ी, कचोड़ी और मीठी थेपला होगा।

 'हाउडी मोदी' मेगा इवेंट

'हाउडी मोदी' मेगा इवेंट

मालूम हो कि पीएम मोदी आज 'हाउडी मोदी' समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें अमेरिका के 48 राज्यों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी सांसद और मेयर भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं।

टेक्सास इंडिया फोरम

इस कार्यक्रम का आयोजन गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम ने किया है, जिसमें 48 राज्यों के लोग शामिल हो रहे हैं, कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे, पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान 50 किलोवाट क्षमता के गांधी सोलर पार्क का भी लोकार्पण करेंगे।

यह पढ़ें: Houston में दिखी मोदी की सादगी, स्वागत में दिया फूल गिरा तो PM ने खुद उठाया, Videoयह पढ़ें: Houston में दिखी मोदी की सादगी, स्वागत में दिया फूल गिरा तो PM ने खुद उठाया, Video

Comments
English summary
A Houston chef has prepared a special menu for Prime Minister Narendra Modi which would be offered at the hotel in the United States where he is staying to attend the 74th session of the United Nations General Assembly (UNGA).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X