क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले तीन दिन कैसा रहेगा सर्दी का हाल, मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सर्दियां आ गई हैं और ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी शुरू हो गई है। गुरुवार शाम हुई बारिश ने राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों का तापमान गिरा दिया है जिससे लोग रजाई लपेटने को मजबूर हो गए हैं। फिलहाल ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, आने वाले समय में यह और बढ़ सकती है। हाल ही जारी हुई भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले तीन दोनों में बारिश की संभावना है।

पहाड़ों में हो सकता है मौसम खराब

पहाड़ों में हो सकता है मौसम खराब

आईएमडी ने भारत के मौसम पर शनिवार को एक रिपोर्ट जारी कर आने वाले तीन दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 14,15 और 16 दिसंबर को उत्तर भारत और मध्यपूर्व के इलाकों में गरज के साथ बौछार होने की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति पैदा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में सैर के लिए गए सैलानियों को मौसम साफ होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है।

भारी बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे स्कूल

भारी बर्फबारी के चलते बंद रहेंगे स्कूल

पहाड़ों में बर्फ और मैदानों में शीतलहर का सितम जारी है। इस बीच शनिवार को उत्तराखंड के कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड में 6 जिलों में 13 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया था। अमर उजाला के मुताबिक भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस बीच नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को 12 वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में लागू होगा।

बारिश के बावजूद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं

बारिश के बावजूद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं

प्रदूषण की बात करें तो बारिश के बावजूद भी इससे राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 114 के स्तर पर पहुंच गया था। कुछ स्थानों में खराब से बेहद खराब हवा भी देखने को मिली है। शहर में सुबह के समय कोहरा और रात के वक्त कम तापमान देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि 14-15 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिनसे दिल्ली के हवा के थोड़ा साफ होने के आसार हैं। शनिवार को (AQI) 280 यानी काफी खराब श्रेणी में रहा है।

यह भी पढ़ें: देश के पहाड़ी हिस्सों में भारी बर्फबारी, देखिए 10 खूबसूरत तस्वीरें

Comments
English summary
How will the winter condition be for the next three days Meteorological Department released report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X