क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वॉट्सऐप ग्रुप में 'वो सदस्य' बनने से कैसे बचें

ग्रुप में सारी पावर एडमिन के पास होती है, इसलिए ज़िम्मेदारी भी उसी की ज़्यादा होती है.

ग्रुप के दूसरे सदस्यों के लिए एडमिन को कुछ नियम तय कर देने चाहिए. लेकिन एक बात याद रहे, अगर आपके पापा अब भी आपके फोन का बिल भरते हैं तो वो इन नियमों को नहीं मानने वाले.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वॉट्सऐप
Getty Images
वॉट्सऐप

जब आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप में होते हैं, तो कई बातों का ध्यान रखना होता है. नहीं तो ग्रुप के लोग आपसे परेशान हो जाएंगे या आप अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं करा पाएंगे.

इसलिए जानें कि वाट्सऐप ग्रुप में क्या करें और क्या ना करें.

ग्रुप एडमिन

ग्रुप में सारी पावर एडमिन के पास होती है, इसलिए ज़िम्मेदारी भी उसी की ज़्यादा होती है.

ग्रुप के दूसरे सदस्यों के लिए एडमिन को कुछ नियम तय कर देने चाहिए. लेकिन एक बात याद रहे, अगर आपके पापा अब भी आपके फोन का बिल भरते हैं तो वो इन नियमों को नहीं मानने वाले.

https://twitter.com/Gloaree/status/1032672858202361856/photo/1?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1032672858202361856&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

ग्रुप में वन-टू-वन बात ना करें

ग्रुप में वही बात करें जो सबके काम की हो, क्योंकि इसका नाम ही "ग्रुप चैट" है.

अगर दो लोग आपस की बात ग्रुप में करेंगे तो ग्रुप के दूसरे लोग परेशान हो जाएंगे.

इसलिए ग्रुप पर वही पोस्ट करें जिसमें दूसरों की भी दिलचस्पी हो और सब लोग एन्जॉय करें.

सोशल मीडिया
Getty Images
सोशल मीडिया

अगर आपको ग्रुप के किसी व्यक्ति से सीधे बात करनी है तो उसे प्राइवेट मैसेज कर सकते हैं. क्योंकि किसी को ये जानने में दिलचस्पी नहीं होगी की आप जैक के साथ कितने बजे फिल्म देखने जा रहे हैं.

मैसेज भेजने से पहले ग्रुप देख लें

सेंड बटन दबाने से पहले अच्छे से देख लें कि मैसेज किस ग्रुप में भेज रहे हैं, क्योंकि मैसेज गलत ग्रुप में पहुंचने से आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है.

हो सकता है आपको ग्रुप ही छोड़ना पड़े या ग्रुप में रहते हुए कई लोगों को नज़रअंदाज़ करना पड़े.

https://twitter.com/iDivya_/status/942732597813067776?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^942732597813067776&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

स्पैम मैसेज ना भेजें

"ये मैसेज 10 लोगों को भेजें तो आपके साथ कुछ अच्छा होगा." ऐसे मैसेज ग्रुप में डालने से बचें.

ग्रुप के कई लोग आपके इस तरह के मैसेज से परेशान हो सकते हैं.

https://twitter.com/aoasuni/status/1021150062695641089?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1021150062695641089&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

अपनी बात कम से कम शब्दों में रखें

जो बात एक लाइन में पूरी हो सकती है, उसके लिए 10 लाइनें क्यों लिखना?

https://twitter.com/alexbell/status/998628181551742977?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^998628181551742977&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

ग्रुप में एक्टिव रहें

जो लोग ग्रुप चैट में हिस्सा नहीं लेते, उनकी ग्रुप में कोई जगह नहीं होती.

आपको मैसेज मिल गया और आपने पढ़ भी लिया, ये ग्रुप के सारे लोग देख सकते हैं.

अगर ग्रुप के दूसरे सदस्य आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं और आप कुछ नहीं बोलते तो ये चिढ़ पैदा करने वाला होता है.

https://twitter.com/Telmon_Maluleke/status/938431957494632448?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^938431957494632448&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

बात करने के बाद ही किसी को ग्रुप में जोड़ें

आप तीस लोगों को अपने घर बुलाएं और उन्हें एक कमरे में बंद कर दें, अजीब है ना? इसलिए वॉट्सऐप ग्रुप में किसी को जोड़ने से पहले उससे पूछ लें कि वो ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं या नहीं.

https://twitter.com/Nanahdee/status/1034787104507789312?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1034787104507789312&ref_url=https://www.bbc.co.uk/news/newsbeat-45399865

इसी तरह किसी ग्रुप को छोड़ने से पहले दूसरे सदस्यों को वजह बता दें. अचानक से ग्रुप छोड़ देना बिल्कुल वैसा ही है जैसे आप अपने दोस्तों से बाए बोले बिना चले जाएं.

ये भी पढ़ें

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How to Avoid Being a Those Members in the Whatsapp Group
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X