क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे भारत में आईएसआईएस के लिए तैयार हो गया एक संगठन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत में पिछले दिनों आईएसआईएस के साथ संपर्क रखने पर जिन 14 लोगों को एनआईएए ने गिरफ्तार किया है उनकी ओर से कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। इन जानकारियों में सबसे अहम है भारत में आईएसआईएस का मजबूती से संगठित होना और एक पूरे संगठन के साथ अपनी साजिशों पर काम करना।

isis-india

भारत में बन गया आईएसआईस के लिए संगठन

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्‍होंने आईएसआईएस के लिए देश में एक नए संगठन को तैयार कर डाला था। जानूद-उल-खिलाफा-ए-हिंद इस संगठन के साथ आईएसआईएस की गति‍विधियों और साजिशों को अंजाम देने की योजना तैयार हो चुकी थी। ऐसा इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की नजरों से बचने के लिए किया गया था।

पढ़ें-एक हैकर को कितने डॉलर्स का लालच दे रहा है बगदादी

भारत में आईएसआईएस जिस तरह से काम कर रहा है अगर उस पर नजर डाली जाए तो साफ हो जाता है कि यह संगठन अंसार-उल-तवाहिद के नाम से पहले देश के खिलाफ साजिशें को अंजाम देने की कोशिशों में लगा हुआ है।

इस संगठन को शफी अरमार जो कि कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है, वह हेड करता है। भारत में आईएसआईएस के लिए यह भर्ती करने के लिए उसकी एक आधिकारिक विंग है।

जॉब साइट्स पर लोगों की तलाश कर रहा है बगदादी

सदस्‍यों को दिए गए थे टाइटल

एनआईए ने जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी एक संगठन के तहत काम कर रहे थे। इन 14 लोगों को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया है। इस संगठन के प्रमुख को अमीर-ए-हिंद नाम से जानते हैं।

क्या है भारत के लिए आईएसआईएस का एजेंडा

इस अमीर-ए-हिंद की पहचान मुदाबिर मुश्‍ताक शेख के तौर पर हुई है। शेख मुंबई के मालवानी के रहने वाले रिजवान को नायब अमीर का टाइटल दिया गया जिसका मतलब होता है डिप्‍टी चीफ।

अमीर-ए-अश्‍कारी यानी लड़ाई के अभियान का प्रमुख यह टाइटल नजमुल हुडा को दिया गया था जो कि कर्नाटक के मैंगलोर बाजपे का रहने वाला है। वहीं हैदराबाद के नफीस खान को लॉजिस्टिक्‍स का प्रमुख बनाया गया था।

शफी अरमार ही इसका मुखिया

इस तरह से संगठन को भारत में तैयार किया गया और इसका प्रमुख शफी अरमार ही था। उसका भाई सुल्‍तान अरमार को अंसार-उल-तवाहिद इसका एमीर घोषित किया गया।

सुत्रों की मानें तो एमीर का टाइटल आईएसआईएस प्रमुख अबु-बकर-अल-बगदादी की ओर से दी दिया गया और एक वीडियो में इसकी पुष्टि भी हो गई।

कुछ वर्षों पहले यह वीडियो आईएसआईएस की वेबसाइट पर मौजूद था। सुल्‍तान कुछ दिनों पहले सीरिया में मारा गया है और अब उसका भाई इस संगठन को लीड कर रहा है।

Comments
English summary
The arrested persons alleged to be connected to the ISIS had formed an outfit with a proper hierarchy. They were operating on behalf of the ISIS under the name of Janood-ul-Khilafa-e-Hind.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X