क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कितना कारगर रहा "एंटी स्मॉग गन" का ट्रायल?

एक मिनट में 200 लीटर पानी का इस्तेमाल कर भी प्रदूषण कम नहीं कर सका एंटी स्मॉग गन.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

एक मिनट में 200 लीटर पानी का इस्तेमाल कर भी प्रदूषण कम नहीं कर सका एंटी स्मॉग गन.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण विभाग के आंकड़ों में पीएम 2.5 का स्तर 10 बजे के बाद से प्रत्येक घंटे 444, 421, 476, 509 और 460 के स्तर पर था. जबकि पीएम 10 का स्तर 630, 608, 736, 842 और 702 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा.

एंटी स्मॉग गन, जिसे केजरीवाल सरकार ने बुधवार को दिल्ली के आनंद विहार इलाक़े में ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया वो किस हद तक कारगर रहा?

क्या दिल्ली से प्रदूषण भगाएगा एंटी स्मॉग गन?

दिल्ली के प्रदूषण से राहत दिलाएगी ये डिवाइस?

बीबीसी ने यह जानने की कोशिश की इस मशीन के इंजीनियर सुशांत सैनी से.

एंटी स्मॉग गन
BBC
एंटी स्मॉग गन

कैसे काम करता है "एंटी स्मॉग गन"

इंजीनियर सुशांत सैनी कहते हैं, "मशीन के छोटे छोटे छिद्र से हाई प्रेशर के ज़रिए पानी को हवा में ऊपर की ओर 50 से 70 मीटर की ऊंचाई तक ले जाया जाता है. जिससे हवा में मौजूद धूलकण, धुंआ और पीएम 2.5 कणें नीचे बैठ जाती हैं."

उन्होंने कहा, "इस मशीन से एक घंटे में 30-40 किलोमीटर के इलाक़े को कवर किया जा सकता है. मशीन में एक बार में 12 हज़ार लीटर पानी भरा जाता है. जिससे कृत्रिम बारिश करायी जाती है."

कार्टून: प्रदूषण और सरकार की विज़िबिलिटी

सुशांत सैनी
BBC
सुशांत सैनी

सुशांत का दावा प्रदूषण में हुई कमी

सुशांत ने बताया कि इसे सुबह से तीन चार राउंड चलाया गया है. उन्होंने कहा, "पीएम 10 का स्तर 150 यूनिट कम हुआ है. जबकि पीएम 2.5 की मात्रा में 100 यूनिट की कमी हुई है."

सुशांत ने कहा, "12 हज़ार लीटर पानी का ख़र्च इससे बड़ी मशीन में होगा. यहां पर 2 हज़ार लीटर का टैंक है. एक पूरा सेटअप बनेगा जिसपर टैंक होगा. उसमें हम इसे लंबे समय तक चलाने के लिए 12 हज़ार लीटर पानी रखेंगे."

सुशांत ने बताया कि क्लाउट टेक ने ये मशीने सीमेंट प्लांट, पावर प्लांट में भी लगायी है जहां ये सफल रही हैं.

उन्होंने बताया कि बहुत ज़्यादा प्रदूषण वाले उद्योगों के आस पास इन मशीनों को लगाया है.

इन तरीकों से प्रदूषण को मात दे रहे हैं कई देश

एंटी स्मॉग गन
BBC
एंटी स्मॉग गन

डीजी सेट से चलेगी यह मशीन

एंटी स्मॉग गन को चलाने के लिए पावर की ज़रूरत होगी और सीएनजी से चलने वाले डीजी सेट से इसे ऊर्जा मिलेगी. एंटी स्मॉग गन 360 डिग्री के कोण पर घूमता है और पानी का छिड़काव 150 फ़ीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह स्वचालित मशीन होगी.

सुशांत कहते हैं, "सरकार को इसका समय निर्धारित करना होगा. सुबह और शाम को चलाया जा सकता है. कृत्रिम बारिश के ज़रिए यह वातावरण में मौजूद धूल कणों को यह नीचे बैठा देता है."

चीन के मुक़ाबले यहां इस मशीन की क़ीमत आधी पड़ेगी. हालांकि सुशांत ने बताया कि एक एंटी स्मॉग गन की क़ीमत 20-25 लाख रुपये होगी.

'दिल्ली में 364 दिन रहता है प्रदूषण'

पाकिस्तान भी प्रदूषण से परेशान

प्रियांशु
BBC
प्रियांशु

लोग क्या कहते हैं?

आनंद विहार इलाक़े के प्रियांशु कहते हैं कि मशीन गीला तो करेगी लेकिन स्मॉग की समस्या से निजात मिलेगा.

इसी इलाके के एक दुकानदार ने बीबीसी से कहा कि डेमो देख कर लग रहा है कि यह कारगर होगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How Tactical Anti Smug GunTrial
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X