क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुलेट और पत्थरों के बीच कश्मीर में रिपोर्टिंग कितनी मुश्किल

पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में पत्रकारों के बीच डर का माहौल बन गया हैभारत प्रशासित कश्मीर के ही रहने वाले शुजात बुखारी पिछले 30 सालों से पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे. वे कश्मीर में शांति स्थापित करने की कोशिशों में भी लगे रहते थे.उनके साथ काम करने वाले तमाम पत्रकार उन्हें कश्मीर की एक आज़ाद आवाज़ कहते हैं

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कश्मीर
AFP
कश्मीर

''पहाड़ों के जिस्मों पे बर्फ़ों की चाद

चिनारों के पत्तों पे शबनम के बिस्तर

हसीं वादियों में महकती है केसर

कहीं झिलमिलाते हैं झीलों के ज़ेवर

है कश्मीर धरती पे जन्नत का मंज़र''

आलोक श्रीवास्तव की लिखी ये पंक्तियां धरती का जन्नत कहे जाने वाले 'कश्मीर' की ख़ूबसूरती बयां करती हैं. एक ऐसी जगह जहां प्रकृति ने दिल खोल कर अपना प्यार बरसाया है. बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों के साथ बहती डल झील किसी का भी मन मोह लेती है.

लेकिन इंसानी नफ़रत ने प्रकृति के प्यार को स्याह करने का काम किया है. इस जन्नत का एक दूसरा रूप भी है जो डर और दहशत से भरा हुआ है. भारत प्रशासित कश्मीर नफ़रत की आग में झुलस रहा है.

दंगे, विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर पथराव, कर्फ्यू और सैन्य कार्रवाइयां यहां आम-सी बात हैं. कश्मीर के इन हालात को देश और दुनिया के बाकी हिस्सों से रूबरू करवाने वाली जमात यानी यहां काम करने वाले पत्रकार भी अक्सर इनका शिकार होते रहते हैं.

हाल में 'राइज़िंग कश्मीर' अख़बार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या ने वादी में काम करने वाले पत्रकारों के भीतर दबे डर को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

कश्मीर
EPA
कश्मीर

भारत प्रशासित कश्मीर के ही रहने वाले शुजात बुखारी पिछले 30 सालों से पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे. वे कश्मीर में शांति स्थापित करने की कोशिशों में भी लगे रहते थे.

उनके साथ काम करने वाले तमाम पत्रकार उन्हें कश्मीर की एक आज़ाद आवाज़ कहते हैं. शुजात जितनी गहराई से अलगाववादियों की बात जनता के सामने रखते थे उतनी ही तल्लीनता से वे सरकार का पक्ष भी बताते थे.

कश्मीर में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार सोहैल शाह ने अपने करियर की शुरुआत 'राइज़िंग कश्मीर' से ही की थी.

रिपोर्टिंग के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में सोहैल बताते हैं कि यहां सबसे बड़ी समस्या है कि आप पूरी तरह निष्पक्ष नहीं रह पाते. अगर आप निष्पक्ष रहते हैं तो दोनों ही तरफ़ से मार खाते हैं.

सोहैल कहते हैं, ''कश्मीर एक संघर्षरत इलाका है, आमतौर पर ऐसी जगह जहां दंगे हो रहे हों वहां पत्रकारों के लिए सुरक्षा के इंतजाम होते हैं. लेकिन कश्मीर में ऐसा बिल्कुल नहीं होता. यहां तक कि कई ऐसे मौके होते हैं जब किसी दंगे या संघर्ष को कवर करते हुए रिपोर्टर को ही पीट दिया जाता है.''

मीडिया की तरफ़ कश्मीरी लोगों का रुख

कश्मीर में रहने वाले लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि उन्हें मुख्यधारा की मीडिया में जगह नहीं दी जाती. कई बार ऐसी ख़बरें भी सुनने को मिलती हैं कि कश्मीर से समाचारों को 'फ़िल्टर' करने के बाद देश के बाकी हिस्से तक पहुंचाया जाता है.

ऐसे हालात में कश्मीरी लोगों का मीडिया की तरफ़ कैसा रुख रहता है, यह जानना बेहद अहम हो जाता है. इस बारे में सोहैल बताते हैं कि कश्मीर के लोग आमतौर पर पत्रकारों को भरोसे की नज़रों से नहीं देखते.

वे कहते हैं, ''जिस तरह से राष्ट्रीय चैनलों में कश्मीर की रिपोर्टिंग होती है, उनमें बहुत-सी चीज़ें अपने अनुसार ढाल दी जाती हैं. इससे कश्मीर की अवाम काफ़ी नाराज़ रहती है और उनकी यह नाराज़गी हम जैसे स्थानीय रिपोर्टरों को झेलनी पड़ती है. आम लोग राष्ट्रीय चैनल और स्थानीय चैनलों का फ़र्क नहीं समझते और इसी वजह से हमें भी शक़ की नज़रों से देखते हैं.''

कश्मीर
EPA
कश्मीर

बंदूक और राजनीति का दबाव

पत्रकारिता के दौरान रिपोर्टर को कई तरह के दबाव का सामना करना पड़ता है, इसमें राजनीतिक और सामाजिक दबाव दोनों शामिल होते हैं.

कश्मीर में रिपोर्टिंग की बात करें तो वहां रिपोर्टर को राजनीतिक दबाव के साथ-साथ बंदूक का दबाव भी झेलना पड़ता है. कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन इस बारे में कहती हैं कि इतने दबाव के बीच अपनी ख़बरों में संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है.

वे बताती हैं, ''कश्मीर में दोनों तरफ से बंदूकों का दबाव होता है, उसके बाद राजनीतिक दबाव हमेशा रहता ही है, इन सब के बाद जनता के गुस्से का दबाव रिपोर्टिंग को प्रभावित करता है. ऐसे में अपनी रिपोर्ट में संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है.''

शुजात बुखारी इन्हीं दबावों के बीच अपनी रिपोर्टिंग में संतुलन बनाने की कोशिशें कर रहे थे और काफ़ी हद तक उसमें कामयाब भी रहे थे.

बाहरी रिपोर्टर के लिए कश्मीर की रिपोर्टिंग

जब कश्मीर में रहने वाले स्थानीय रिपोर्टर को ही अपने इलाके में इतनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में देश के दूसरे हिस्सों से कश्मीर पहुंचकर रिपोर्टिंग करना कितना चुनौतीपूर्ण होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

साल 2016 में जब हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई तो पूरे कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. कई जगह पत्थरबाज़ी की घटनाएं बढ़ गई थीं और इस दौरान कर्फ्यू भी लगाया गया था.

ऐसे ही माहौल में दिल्ली से कश्मीर पहुंची स्वतंत्र पत्रकार प्रदीपिका सारस्वत अपने अनुभव के बारे में बताती हैं कि पहली बार किसी एनकाउंटर को क़वर करना उनके लिए बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था.

वे कहती हैं, ''मैं पुलवामा के पास त्राल इलाके में थी, वहां एक एनकाउंटर चल रहा था और मैं कुछ स्थानीय लोगों से बातें कर रही थी. इस बीच मैंने अपना फ़ोन देखा तो उसमें सिग्नल ग़ायब थे. इंटरनेट तो दूर आप किसी को कॉल भी नहीं कर सकते थे. बाहर से आने वालों को यह सब बहुत अजीब लगता है, हालांकि धीरे-धीरे हमें इसकी आदत होने लगती है.''

शुजात बुखारी की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

कश्मीर
Getty Images
कश्मीर

यहां आम लोग ही मांगते हैं रिपोर्टर से आईडी

एक सवाल यह भी उठता है कि आखिर देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर में रिपोर्टिंग किस तरह अलग हो जाती है. इसका जवाब प्रदीपिका कुछ यूं देती हैं, ''कश्मीर एक ऐसी जगह है जहां लगभग हर कोई एक-दूसरे को पहचान रहा होता है, बहुत जल्दी ही रिपोर्टर तमाम तरह के समूह और एजेंसियों के रडार में आने लगते हैं. उनकी रिपोर्टों पर चर्चाएं होने लगती हैं, यह जांचा जाने लगता है कि किस रिपोर्टर का झुकाव किस तरफ़ है.''

प्रदीपिका कहती हैं, ''मुझे बाकी पत्रकारों से मालूम चलता था कि कश्मीर के लोग मेरे बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, फ़ोन कॉल टेप होने जैसी बातें मालूम चलती थीं तो डर लगने लगता था. दिल्ली में रिपोर्टिंग करते हुए यह सब नहीं होता. ऊपर से एक लड़की होना और हिंदू होने पर स्थानीय लोग ही आईडी मांगने लगते थे.''

बुरहान वानी एनकाउंटर के वक्त भारत प्रशासित कश्मीर में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद ने भी अपने अनुभव उस समय साझा किए थे, जिसमें उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर में रिपोर्टिंग को सबसे कठिन काम बताया था.

जनता की आंख-नाक-कान कहे जाने वाले रिपोर्टर एक बार फिर कश्मीर में डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. साथ ही वादी में निष्पक्ष आवाज़ के मूक हो जाने का डर फिर से सताने लगा है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How Reporting in Jammu and Kashmir is tuff in between stone and bullet.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X