क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#यूपी चुनाव : 403 सीटों पर 9,500 कांग्रेसियों के आवेदन, राहुल लेंगे 'TEST'

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

सूबे में सत्ता हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को भलीभांति जांचा-परखा जा रहा है। यह महज एक दल की बात नहीं बल्कि सभी दलों में समान रूप से है। इसी तर्ज पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों के जनाधार के दावे को परखने के बाद उन्हें मैदान में उतारेगी। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखेगी कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति विशेष की लोकप्रियता का एवं विरोध का प्रतिशत क्या है?

इमोशनल दांव: प्रियंका लड़ेंगी रायबरेली से विधानसभा चुनाव!

How Priyanka Gandhi-Prashant Kishore are saving Congress from Rahul in UP

कहीं पार्टी के लोगों के बीच ही तो संबंधित क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर द्वंद की स्थिति नहीं पैदा हो गई। क्योंकि ऐसे मौकों पर करीबी लोग ही नफे की बजाए नुकसान करने की होड़ में जुट जाते हैं। और हार पार्टी की होती है।

प्रत्याशी के लिए राहुल की परीक्षा में 'PASS' होना जरूरी

माना जा रहा है कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की परीक्षा में पास होना काफी मायने रखेगा। 29 जुलाई को लखनऊ में राहुल के संवाद कार्यक्रम में सूबे में 403 सीटों के लिए टिकट मांग रहे करीबन साढ़े नौ हजार लोगोंं को पहुंचने का निर्देश पार्टी हाईकमान की ओर मिला है।

टिकट चाहिए तो 'EXAM' होगा मददगार

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी टीम में हुए बड़े बदलाव के उपरांत प्रचार अभियान पर मुख्य रूप से जोर दिया था। पहले चरण का प्रचार 27 साल, यूपी बेहाल के श्लोगन के साथ रथयात्रा सोमवार को पूरी होगी। जानकारी की मानें तो यह रथयात्रा 60 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पार्टी का प्रयास था कि 27 दिन चलने वाली इस रथयात्रा में ज्यादा से ज्यादा जनपद कवर कर लें। इन सबके इतर यूपी में 403 सीटों के लिए 9500 आवेदकों को पार्टी की ओर से बुलावा भेज दिया गया है। कहा गया है कि वे हर हाल में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें, इन सभी लोगों से राहुल खुद मुखातिब होंगे। संभव है कि इस दौरान कुछ सवाल-जवाब भी हों। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा में शामिल होना मतलब टिकट हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने जैसा ही है।

तो कब लगेगी नामों पर मुहर?

जानकारी की मानें तो पार्टी दिसंबर में ही चुनाव मानकर पहले चरण में करीब 300 सीटों पर उम्मीदवार के नाम फाइनल करने की स्ट्रैटिजी पर काम करने में लगी है। जबकि इसके इतर कहना यह भी है कि स्क्रीनिंग कमेटी में होने वाले चयन में मदद जरूर मिलेगी।

राहुल करेंगे राजभवन तक मार्च

29 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी रमाबाई आंबेडकर मैदान में आयोजित यूपी उद्घोष कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन तक मार्च करेंगे। राहुल राज्यपाल को यूपी की बद्हाली के संबंध में ज्ञापन भी सौंपेंगे।

पीके और कार्यकर्ताओं की राय होंगी अहम

दावेदारों में से उम्मीदवारों का नाम तय करने में पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की राय से सामने आने वाले नामों को प्रमुखता दी जाएगी। संभवतया टीम पीके ने मजबूत प्रत्याशियों की एक लिस्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपी है।

English summary
How Priyanka Gandhi-Prashant Kishore are saving Congress from Rahul in UP. This is very important for Rahul Gandhi's Political future.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X