क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm मामला: जानिए बॉस को कैसे ब्‍लैकमेल करती थी पर्सनल सेक्रेटरी सोनिया, ऊंचे थे शौक उसके

Google Oneindia News

Recommended Video

Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma को Secretary Sonia Dhawan ने किया Blackmail | वनइंडिया हिंदी

नोएडा। पैसे कमाने की होड़ में अब रिश्‍ते और भरोसे की कोई अहमियत नहीं रही। Paytm कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर की निजी सचिव सोनिया धवन ने यह साबित कर दिया। उसे जल्‍दी अमीर बनने और खुद का कारोबार खोलने का लालच ऐसा जागा कि उसने 7-8 साल पुरानी वफादारी की हत्‍या कर दी। सोनिया ने विजय शेखर शर्मा और उनके भाई को ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके एवज में 20 करोड़ रुपए की मांग रखी। पुलिस ने सोनिया समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला, कैसे करती थी ब्‍लैकमेल और किस तरह इतनी जल्‍दी कंपनी में बड़े पद पर पहुंच गई सोनिया धवन।

सबसे पहले जान लिजिए क्‍या है मामला

सबसे पहले जान लिजिए क्‍या है मामला

पेटीएम के मालिक विजय शेखर ने बताया कि फिरौती का पहला फोन उनके भाई अजय शर्मा को आया था, जो पेटीएम के वाइस प्रेजिडेंट हैं। अजय ने फिरौती देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विजय के पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित चोपाल बताया। उसका कहना था कि उसके पास विजय की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स हैं। ये डेटा लीक न करने के एवज में ब्लैकमेलर ने पहले तो 10 करोड़ रुपये मांगे। फिर रकम बढ़ाकर 20 करोड़ कर दी। विजय ने ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन करके रोहित को दो लाख रुपये भी दिए।

थाईलैंड के नंबर से किया फोन, विजय शेखर ने कर लिया रिकॉर्ड

थाईलैंड के नंबर से किया फोन, विजय शेखर ने कर लिया रिकॉर्ड

डेटा के बदले पैसे की मांग करने वाले ने रोहित ने एहतियात बरतते हुए पहले थाइलैंड के नंबर से फोन किया फिर विश्वास हो जाने के बाद विजय शेखर को वॉट्सऐप कॉल की। विजय ने फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और पूरे सबूत पुलिस को दे दिए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पेटीएम में काम करने वाले दो कर्मचारियों और एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर के भाई अजय शेखर शर्मा की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी कि कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने डेटा चोरी किया है और वे उसे सार्वजनिक न करने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं। इसकी जांच की गई उसके बाद इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक कंपनी का कर्मचारी देवेंद्र है और दूसरा सोनिया का पति रुपक जैन है। रोहित फरार बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- MeToo: स्‍ट्रगलिंग सिंगर की आपबीती- अनु मलिक ने मेरी स्‍कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दीइसे भी पढ़ें- MeToo: स्‍ट्रगलिंग सिंगर की आपबीती- अनु मलिक ने मेरी स्‍कर्ट उठाई और अपनी पैंट उतार दी

दो लाख देने के बाद विजय शेखर ने ब्‍लैकमेलर को फुसला कर पूछ लिया सबकुछ

दो लाख देने के बाद विजय शेखर ने ब्‍लैकमेलर को फुसला कर पूछ लिया सबकुछ

विजय ने ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन करके रोहित को दो लाख रुपये भी दिए। फिर उसे फुसलाकर कहा कि अगर वो ये बता दे कि उसे डेटा कैसे मिला, तो बाकी पैसा भी दे देंगे। तब जाकर ब्लैकमेलर ने सोनिया और उसके पार्टनर्स के बारे में बताया। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। चौथा आरोपी पश्चिम बंगाल में छुपा हो सकता है। उसे पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस वहां की पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर रही है।

कैसे मामूली कर्मचारी से Paytm में बड़े पोस्‍ट पर पहुंची सोनिया

कैसे मामूली कर्मचारी से Paytm में बड़े पोस्‍ट पर पहुंची सोनिया

सोनिया धवन कभी एक अखबार में साधारण कर्मचारी हुआ करती थी, लेकिन पेटीएम पहुंचते ही उसकी किस्मत बदल गई और वह आठ वर्ष की छोटी सी अवधि में कंपनी की उपाध्यक्ष पद पर पहुंच गई। बताया जाता है कि सोनिया धवन विजय शेखर से जुड़ने से पहले अंग्रेजी अखबार समूह में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के पद पर थी। इसी दौरान वह पेटीएम वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के मालिक विजय शेखर शर्मा के संपर्क में आई। इसके बाद वह कंपनी में सेकेंडरी मीडिया कांट्रेक्ट के पद पर पेटीएम में आई।

हर बिजनेस डील में जाती थी सोनिया धवन

हर बिजनेस डील में जाती थी सोनिया धवन

विजय शेखर शर्मा की हर बिजनेस डील में सोनिया धवन जाया करती थी। आए दिन वह सिंगापुर, हांगकांग व बेंगलुरु का ट्रिप करती थीं। चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा को पेटीएम के संपर्क में लाने में सोनिया धवन की अहम भूमिका बताई जाती थी

सुर्खियों में रहने का था शौक

सुर्खियों में रहने का था शौक

सोनिया को मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का उसको बहुत शौक था। यही वजह है कि मीडिया में प्रत्येक खबर के प्रकाशन भी उसकी अनुमति के बिना नहीं होता था।

Comments
English summary
Paytm founder Vijay Shekhar Sharma's long-time secretary was at her desk in the company's office in Noida near Delhi when a police team walked in and arrested her on Monday afternoon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X