क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो अब सामने आएगा नेताजी पर बोला गया कांग्रेस का झूठ!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े फैसले के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सामने यह ऐलान किया कि केंद्र उनकी मौत से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करेगा। 23 जनवरी 2016 को केंद्र के पास नेताजी की मौत से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक होनी शुरू हो जाएंगी।

इस पूरे मसले वनइंडिया के साथ अनुज धर ने एक खास बात की। अनुज नेताजी की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर गहन रिसर्च कर चुके हैं। आज उनकी किताब 'व्‍हाअट हैंपेंड टू नेताजी,' भी रिलीज हो रही है।

सरकार का अहम फैसला

अनुज की मानें तो यह पीएम को एक अहम फैसला है। अनुज बुधवार को पीएम मोदी के आवास सात रेसकोर्स रोड पर नेताजी के परिवार के साथ मौजूद थे। वह कहते हैं कि यह बात साबित हो चुकी है नेताजी 18 अगस्‍त 1945 के बाद तक जिंदा थे। ऐसे में इन फाइलों के सार्वजनिक होने से कांग्रेस पार्टी का सच भी सबके सामने आएगा।

पढ़ें-ब्रिटेन से साझा होती थी नेताजी से जुड़ी जानकारियां

पीएम हमेशा चाहते थे फाइलें सार्वजनिक हों

अनुज ने वनइंडिया को बताया कि पीएम मोदी इस बात को लेकर शुरू से ही एक स्‍पष्‍ट राय रखते हैं कि नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक होना ही चाहिए और बुधवार को उन्‍होंने यह बात भी स्‍पष्‍ट कर दी है।

परिवार के साथ पीएम के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे और उन्‍होंने इस बात का भरोसा दिलाया है कि इस मसले पर वह निजी तौर पर नजर रखेंगे। आपको बता दें कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब देश के पीएम ने नेताजी के परिवार के साथ मुलाकात की है।

रूस से भी पीएम मांगेगे मदद

अनुज के मुताबिक पीएम ने भरोसा दिलाया है कि नेताजी से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक किया जाएगा। लेकिन साथ ही अनुज इस बात को लेकर भी आश्‍वस्‍त हैं कि केंद्र सरकार सभी अहम फाइलों को भी सबके सामने लाकर नेताजी की मौत से जुड़े रहस्‍य को खत्‍म कर पाएगी।

अनुज ने वन इंडिया को जानकारी दी है कि पीएम ने बताया है कि दिसंबर में जब वह रूस जाएंगे और राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन ने मुलाकात करेंगे तो इस मुद्दे को भी उठाएंगे। रूस के पास नेताजी से जुड़ी फाइलें हैं और भारत सरकार इस बात से वाकिफ है।

कांग्रेस ने बोला देश से झूठ

अनुज कहते हैं कि नेताजी की मौत पर कांग्रेस हमेशा से ही झूठ बोलती आई है। पीएम ने नेताजी के परिवार के साथ इन फाइलों को सबके सामने लाने पर जो मुश्किलें आएंगी उनका जिक्र भी किया है।

इसके बावजूद वह इसका समर्थन करते हैं। साथ ही पीएम का नेताजी की फाइलों को लाने का फैसला पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के फैसले का नतीजा नहीं है। पश्‍चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में उसके पास मौजूद नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक किया है।

Comments
English summary
Anuj Dhar, a leading researcher on Netaji, feels the declassification of Netaji's files by Modi Government will also expose Congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X