क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन होगा अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी का हकदार? बिग बी ने कहा-सबकुछ अभिषेक का नहीं

अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी का कौन होगा हकदार? बिग बी ने कहा-सबकुछ अभिषेक का नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार अपनी संपत्ति को लेकर खुलकर बात की हैष KBC 11 होस्ट करने के दौरान अमिताभ ने कहा कि मेरा जाने के बाद मेरी सारी संपत्ति पर सिर्फ मेरे बेटे अभिषेक बच्चन का हक नहीं होगा। अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके जाने के बाद उनकी प्रॉपर्टी पर उनके एकलौते बेटे अभिषेक का पूरा अधिकार नहीं होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि अमिताभ ब च्ची की इस संपत्ति पर किसका हक होगा? इन लोगों के बीच उनकी संपत्ति का बंटवारा होगा?

<strong>पढ़ें- नौकरीपेशा लोगों के लिए खास खबर, जल्द आपके हाथ में आएगी बढ़कर सैलरी</strong>पढ़ें- नौकरीपेशा लोगों के लिए खास खबर, जल्द आपके हाथ में आएगी बढ़कर सैलरी

 अमिताभ की संपत्ति पर किसका हक

अमिताभ की संपत्ति पर किसका हक

केवीसी होस्ट के दौरान उन्होंने बातों-बातों में लोगों को बड़ी सीख दे दी। अमिताभ ने कहा कि मेरे जाने के बाद मेरी पूरी संपत्ति पर सिर्फ मेरे एकलौते बेटे अभिषेक बच्चन का हक नहीं होगा। कौन बनेगा करोड़पति शो में आए मेहमानों के सामने अमिताभ ने ये बात कही। पहले सुनकर सबको लगा कि शायद अमिताभ अपने बेटे अभिषेक से नाराज है, लेकिन थोड़ी ही देर में पता चल गया कि कैसे अमिताभ ने छोटी सी बात में बड़ी सीख दे दी।

 अमिताभ की संपत्ति पर अभिषेक का पूरा हक नहीं

अमिताभ की संपत्ति पर अभिषेक का पूरा हक नहीं

अमिताभ बच्चन ने कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी संपत्ति नहीं मिलेगी। बिग बी ने कहा कि उनके ना रहने पर प्रॉपर्टी का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी मेरा है वो मेरे दोनों बच्चों में बराबर -बराबर बंटेगा। अमिताभ ने कहा कि मेरा एक बेटा और एक बेटी है और मेरी संपत्ति उन दोनों में बराबर बराबर बंटेगी।

 बेटी श्वेता को संपत्ति में हिस्सा

बेटी श्वेता को संपत्ति में हिस्सा

अमिताभ के कहने के मतलब से साफ है कि उन्होंने अपनी संपत्ति में बेटी श् वेता नंदा को बराबर का हकदार बनाया है। अमिताभ ने न केवल अपने बच्चों में बराबर संपत्ति बांटने की बात कहकर लोगों को बेटियों को भी बराबरी का हक देनी का संदेश दिया बल्कि लोगों को भी समझाया कि वो बेटियों को भी समानता का हक दे।अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। उनकी बेटी श्वेता नंदा उनसे बेहद करीब है। उन्होंने अपनी बेटी को अपनी संपत्ति में बराबरी का हक देने की बात कही है। अमिताभ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के एंबेसडर हैं। उन्होंने अपनी बातों से अपने प्रसंशकों और फैंस को भी संदेश दिया है कि वो बेटियों में समानता रखें।

1000 करोड़ के मालिक हैं अमिताभ- जया बच्चन

1000 करोड़ के मालिक हैं अमिताभ- जया बच्चन

अमिताभ बच्चन की संपत्ति की बात करें तो उनकी और जया बच्चन की संप त्ति मिलाकर 1000 करोड़ के करीब है। जया बच्चन की ओर से पिछले साल राज्यसभा चुनाव में नामांकन भरने के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसके मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास 460 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है और दोनों की चल संपत्ति 540 करोड़ है। वहीं साल 2012 में दिए गए हलफनामे के मुाकबले अमिताभ-जया की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है। साल 2012 में उन दोनों की कुल अचल संपत्ति 152 करोड़ रुपए थी, जो कि साल 2018 में 460 करोड़ हो गई।

पढ़ें-SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, बैंक बदलने जा रहा है ATM से पैसा निकालने का नियमपढ़ें-SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, बैंक बदलने जा रहा है ATM से पैसा निकालने का नियम

Comments
English summary
How much Property Amitabh Bachchan Have, Share in KBC 11 How he will Divide his property after his death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X