क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के आयुष्मान भारत में आख़िर कितना दम

इस अवसर पर पीएम ने कहा कि इस योजना की शुरुआत ग़रीबों में गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है.

इस योजना के तहत हर साल प्रति परिवार को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की बात की गई है.

सरकार का दावा है कि इससे 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत की शुरुआत की.

इस अवसर पर पीएम ने कहा कि इस योजना की शुरुआत ग़रीबों में गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है.

इस योजना के तहत हर साल प्रति परिवार को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की बात की गई है.

सरकार का दावा है कि इससे 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा.

पीएम के अनुसार 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च शामिल होंगे. इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी.

https://twitter.com/narendramodi/status/1043822135192379392

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के ज़रिए क्या मोदी सरकार करोड़ों के हेल्थ इंश्योरेंस करा पाएगी? जहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है वहां इसका कितना फ़ायदा निजी अस्पतालों को मिल सकता है? इन सभी मुद्दों पर अर्थशात्री ज्यां द्रेज से बीबीसी संवाददाता मानसी दाश ने बात की. पढ़िए-

मुझे लगता है कि आज प्रधानमंत्री जी पूरे देश को बेवकूफ़ बना रहे हैं.

सबसे पहली बात है कि प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि अब 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्होंने अब तक एक नया पैसा भी आवंटित नहीं किया है.

इस आयुष्मान भारत के लिए इस साल का बजट है 2,000 करोड़. 2,000 करोड़ में से क़रीब-क़रीब 1,000 करोड़ राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना का पैसा है जो पहले भी था और अब भी है.

और बाक़ी जो 1,000 करोड़ है वो कथित तौर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए रखा गया है, यानी लगभग 80,000 रुपए प्रति सेंटर. आप समझ सकते हैं कि इतने में कितना काम हो सकता है.

आयुष्मान भारत योजना
@MoHFW_INDIA/Twitter
आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार अगले चार सालों में सरकार इस योजना के अनुसार डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्र खोलने जा रही है.

इसका मतलब है कि जो पुराने पीएसी, सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे उनके नाम बदल कर उन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बता कर कह रहे हैं कि देढ़ लाख सेंटर बनाएंगे.

ये बिल्कुल पब्लिक रिलेशन्स है. अभी तक एक नया पैसा स्वास्थ्य बीमा के लिए नहीं है. मेरे हिसाब से जब तक आपने एक लाख करोड़ रुपए आवंटित नहीं किया है, 10 करोड़ परिवारों का स्वास्थ्य बीमा नहीं हो सकता है.

मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि "इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है."

नहीं ये संभव नहीं है. मान लीजिए अगर पांच लाख लोग इसके एक प्रतिशत का इस्तेमाल कर लेते हैं, यानी पांच हज़ार रुपए का- तो 10 करोड़ परिवारों के लिए आपको 50,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी.

ज्यां द्रेज
BBC
ज्यां द्रेज

इसलिए मैं कहता हूं कि पहले सरकार पैसा दिखाए फिर हम हेल्थ केयर की बात करेंगे.

दूसरी बात ये कि 'सभी को स्वास्थ्य सेवा' के लिए सोशल इंश्योरेंस का मॉडल काम में आ सकता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले गांव और कस्बों में मौजूद सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मज़बूत करना है. नहीं तो लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़ कर सीधा निजी अस्पताल का रुख़ करेंगे और वहां स्वास्थ्य बीमा के ऊपर निर्भर रहेंगे.

निजी अस्पतालों में कितना खर्च होता है आप समझ सकते हैं. इससे स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च तो बढ़ेगा, लेकिन स्वास्थ्य सेवा के मानकों में बहुत अधिक सुधार नहीं होगा.

इसीलिए मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाना बेहद ज़रूरी है. इसे गेटकीपिंग कहा जाता है.

भारत स्वास्थ्य
BBC
भारत स्वास्थ्य

इसका मतलब है कि पहले लोग अपने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र जाएं और वहां अपनी बीमारी के बारे में पता करने के बाद रेफरेल होने पर ही बड़े सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल का रुख़ करें और वहां अपने बीमे का इस्तेमाल करें.

गेटकीपिंग के काम में लगी व्यवस्था को मज़बूत करना सबसे ज़रूरी काम है.

ओडीशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में स्वास्थ्य केंद्रों की हालत काफी सुधरी है, लेकिन इनमें अभी और सुधार की ज़रूरत है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की जो क्षमता है उसका अब तक पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

ऑल इंडिया एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में लोग जानने लगे हैं. कई राज्यों में अब मुफ़्त दवाइयां भी दी जा रही हैं, ये अच्छी शुरुआत है. हालांकि डॉक्टरों की उपस्थिति अब भी एक चुनौती बनी हुई है, लेकिन इसको सुधारना बहुत मुश्किल नहीं है. उपस्थिति पर निगरानी करने के तरीक़े लागू किए जा सकते हैं.

मेरा मानना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत में सुधार करने के बाद धीरे-धीरे सोशल इंश्योरेंस की तरफ़ बढ़ना चाहिए.

डिजिटल इंडिया के नाम पर कई तरह की नई तकनीकें लाई जा रही हैं जो कभी-कभी मदद कर सकते हैं, लेकिन ये कभी-कभी नुकसान भी कर देते हैं.

मेरी समझ में आयुष्मान भारत की सच्चाई ये है कि स्वास्थ्य सेवा के बहाने लोगों का स्वास्थ्य संबंधी डेटा इकट्ठा करने की कोशिश हो रही है. इसे आईटी सेक्टर के लोग पब्लिक डेटा प्लेटफॉर्म कहते हैं.

2000 करोड़ के खर्चे कर के 50 करोड़ लोगों का डेटा सरकार के पास होगा और आप जानते हैं कि आजकल डेटा जमा करके कितनी कमाई हो सकती है.

मुझे फ़िलहाल ये स्वास्थ्य योजना कम और बड़े पैमाने पर किया जा रहा डेटा कलेक्शन का काम लग रहा है.

भारत स्वास्थ्य
BBC
भारत स्वास्थ्य

लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं कहा है?

आयुष्मान भारत के नाम पर जो दस्तावेज़ सबसे पहले सामने आया वो था नेशनल हेल्थ स्टैक. हालांकि ये कंसल्टेशन पेपर है, लेकिन नीति आयोग के इस दस्तावेज़ को देखें तो इसमें केवल डेटा और आईटी और डेटा कलेक्शन की बात की गई है.

इस दस्तावेज़ देखें तो आपको पता चलेगा कि ये स्वास्थ्य सेवा कम और डेटा प्लेटफॉर्म बनाने का काम अधिक है.

सरकार का कहना है कि निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे. क्या इसका मतलब ये होगा कि जो बीमा सरकार अपने खजाने से करने वाली है उसका एक हिस्सा उनके पास भी जा सकता है.

भारत स्वास्थ्य
Getty Images
भारत स्वास्थ्य

निजी अस्पतालों को तो फ़ायदा होगा. मैं पढ़ रहा था कि निजी अस्पताल आयुष्मान भारत में जिस तरह हर तरह के इलाज या ऑपरेशन की क़ीमत रखी गई है उससे वो ख़ुश नहीं हैं. उनका कहना है कि ये काफ़ी कम है और इस कारण उन्हें कमाने का मौक़ा कम मिलेगा.

अगर उनकी क़ीमतें कवर नहीं होंगी तो वो इसमें शामिल नहीं होंगे. जो अस्पताल शामिल हो रहे हैं वो वहीं हैं जिन्हें लगता है कि वो इस रेट पर काम कर सकते हैं और थोड़ा मुनाफ़ा बना सकते हैं.

लेकिन अस्पताल ये भी कोशिश करेंगे कि वो और भी सस्ते में काम करें ताकि वो अपना थोड़ा प्रॉफिट बना सकें. इसका सीधा असर इलाज के स्टैंडर्ड पर पड़ेगा.

इसे सख्त निगरानी के ज़रिए रोका जा सकता है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कर पाना संभव नहीं है.

bbchindi.com
BBC
bbchindi.com

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How Much Effect Of Modis Ayushman India
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X