क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं ढिंचैक पूजा, कमाई जानकर चकरा जाएगा आपका सिर

Google Oneindia News

नोएडा। 'सेल्‍फी मैंने ले ली आज' फिर 'स्‍वैग वाली टोपी' और अब 'दिलों का शूटर' गाकर इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली ढिंचैक पूजा का लोग भले ही मजाक बनाते हों लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है वो एक स्‍टार बन चुकी हैं। उनका हर गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इसके अलावा एक बात आपको जानना जरूरी है और वो ये कि ढिंचैक पूजा की कमाई बॉलीवुड हीरोइनों से भी ज्यादा है। हाल ही में सवाल जवाब वाली साइट क्योरा पर ढिचैंक पूजा की कमाई को लेकर सवाल पूछा गया और जो जवाब सामने आए उन्हें जान कर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे।

हर महीने 50 लाख तक की कमाई

हर महीने 50 लाख तक की कमाई

आप शायद अंदाजा नहीं होगा कि हम जब भी ढिंचैक पूजा के गानों पर क्‍लिक कर हंसते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं तो हम कमाई को बढ़ा रहे होते हैं। जी हां ढिंचैक पूजा की एक महीने की कमाई लगभग 50 लाख रुपए तक है।

क्‍या है कमाई का तरीका

क्‍या है कमाई का तरीका

ढिंचैक पूजा को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करीब 22 लाख व्यूअर हर महीने मिलते हैं। ढिंचैक के गाने 'स्वैग वाली टोपी', 'दारू दारू दारू', 'सेल्फी मैंने ले ली आज' के बाद अब ‌'दिलों का शूटर' सामने आया है। ढिंचैक पूजा के अब तक 12 वीडियो रिलीज हो चुके हैं। इन 12 वीडियो के 2 करोड़ 90 लाख व्यूज मिल चुके हैं। ढिंचैक पूजा के यूट्यूब पेज के 1 लाख सबस्क्राइबर हैं। ढिंचैक पूजा के एक वीडियो को हर दिन 6 लाख लोग देखते हैं।

क्‍लिक का है खेल

क्‍लिक का है खेल

बता दें कि यूट्यूब पर 1000 व्यूअर के 1.5 डॉलर मिलते हैं। यानी ढिंचैक पूजा हर महीने 50 लाख रुपए कमाती हैं। यदि गूगल एडवर्टिसमेंट को आधार बनाया जाए तो पूजा को हर 1000 व्यू पर 1.5 डॉलर की कमाई होती है।

क्‍या है ढिंचैक पूजा का असली नाम

क्‍या है ढिंचैक पूजा का असली नाम

ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है। यूपी में जन्मी ढिंचैक पूजा दिल्ली में रह रही हैं। एक साल पहले उनकी पॉपुलैरिटी का सिलसिला शुरू हुआ था। जो अभी तक थमा नहीं है। फिलहाल वह एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

सिंगिंग को बनाना चाहती हैं करिअर

सिंगिंग को बनाना चाहती हैं करिअर

पूजा अब अपना करियर सिंगिंग में ही बनाना चाहती है। हालांकि, हेटर्स का मानना है कि पूजा को गाना नहीं आता है। लेकिन पूजा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ढिंचैक पूजा का फेवरेट कलर ब्लैक और गोल्ड है। खाने में उसे सभी प्रकार का फास्ट फूड पसंद है, लेकिन बर्गर कुछ खास ही पसंद है।

Comments
English summary
How much does Dhinchak Pooja earn? The whopping amount will stun you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X