क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Election Results 2019: देश के बड़े अखबारों ने मोदी की जीत को किस तरह कवर किया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंपर जीत के साथ सत्‍ता में लौट चुके हैं। जहां उन्‍होंने वाराणसी में अपनी विशाल जीत दर्ज की तो उनकी पार्टी बीजेपी को भी इन चुनावों में महाविजय मिली है। इसका नतीजा है कि बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 350 सीटें जीतकर फिर से मोदी को पीएम और केंद्र में सरकार बनाने को तैयार है। पीएम मोदी की इस प्रचंड जीत को देश की मीडिया ने काफी अहमियत दी और अपनी-अपनी तरह से इसे कवर किया। एक नजर डालिए मेगा चुनावों के मेगा रिजल्‍ट्स पर देश भर की मीडिया ने किस तरह से कवर किया है।

यह भी पढ़ें-मोदी की प्रचंड जीत पर बोले अमेरिकी ट्रंप अब कुछ बड़ा होने वाला है यह भी पढ़ें-मोदी की प्रचंड जीत पर बोले अमेरिकी ट्रंप अब कुछ बड़ा होने वाला है

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स

लीडिंग इंग्लिश डेली हिन्दुस्तान टाइम्स ने फ्रंट पेज पर गरजते हुए पीएम मोदी की फोटो लगाई है। अखबार की हेडिंग कुछ इस तरह से है- NaMoMent नमो और मोमेंट को जोड़कर पाठकों को एक नया शब्‍द दे दिया है। अपने आर्टिकल में अखबार ने एनडीए, यूपीए और अन्य पार्टियों की मिली सीटों का जिक्र किया गया है।

इंडियन एक्‍सप्रेस

इंडियन एक्‍सप्रेस

एक और इंग्लिश अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने हेडिंग में मोदी 2.024 लिखा है। मेगा कवरेज में इस न्‍यूज पेपर ने लिखा है, 'पीएम मोदी जिस बहुमत के साथ सत्ता में लौटे हैं वह वैसा ही है जैसा कि 48 साल पहले इंदिरा गांधी सत्ता में लौटी थीं।'

द टेलीग्राफ

द टेलीग्राफ

अपनी हेडिंग के साथ अक्‍सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पश्चिम बंगाल से निकलने वाले इंग्लिश अखबार द टेलीग्राफ भी इस महाविजय को नजरअंदाज नहीं कर सका। अखबार द ने फ्रंट पेज पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की फोटोग्राफप लगाई है। दोनों नेता विक्‍ट्री साइन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। अखबार ने इसके साथ ही हेडिंग लगाई है- थंडर ऑफ मेजोरिटी।

द हिंदू

द हिंदू

एक और इंग्लिश अखबार द हिंदू ने भी अभिवादन करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह की फोटोग्राफ्स के साथ जीत की व्‍याख्‍या की है।

 टाइम्‍स ऑफ इंडिया

टाइम्‍स ऑफ इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा है- ' चौकीदार का चमत्कार'। अखबार ने अपने आर्टिकल में लिखा है, 'यह चुनाव पीएम मोदी के लिए था और उन्होंने इसे एतिहासिक रूप से जीता है।'

 दैनिक भास्‍कर

दैनिक भास्‍कर

हिंदी अखबारों की अगर बात करें तो दैनिक भास्‍कर ने पीएम मोदी की विजयी मुद्रा वाली एक फोटोग्राफ को पेज वन पर जगह दी है। तस्वीर के साथ ही बीजेपी की टैगलाइन को ही हेडिंग बनाकर लिखा-'मित्रो! मोदी है तो मुमकिन है।' अखबार ने हेडिंग के साथ ही पीएम मोदी के संबोधन को भी लिखा है जिसमें गुरुवार को अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था- अब देश में दो ही जाति बचेंगी, एक गरीब, दूसरी गरीबी दूर करने वाली।

अमर उजाला

अमर उजाला

हिंदी के एक और अग्रणी अखबार अमर उजाला ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया है। पीएम मोदी की तस्वीर के साथ सिर्फ दो शब्द लिखे हैं- 'प्रचंड मोदी'। इसके साथ सीटों की संख्या के बारे में लिखा है।

प्रभात खबर

प्रभात खबर

बिहार, झारखंड में चलने वाले अखबार प्रभात खबर ने पीएम मोदी की जो तस्वीर लगाई है इसमें वह प्रणाम मुद्रा में हैं। अखबार ने हेडिंग में लिखा है- 'महानायक, मोदी लड़े, मोदी जीते'।

नवभारत टाइम्‍स

नवभारत टाइम्‍स

वहीं, नवभारत टाइम्स ने पीएम मोदी की मुकुट पहने तस्वीर लगाई है जो बाहुबली फिल्‍म के लीड हीरो जैसी दिख रही है। इसमें सिर्फ दो शब्द लिखे हैं- 'अजेय मोदी'।अखबार ने दो सबहेडिंग दी है- 'महानायक नरेंद्र मोदी की एक बार फिर महावापसी' और दूसरी सबहेड में लिखा है- 'पीएम की करिश्माई नेतृत्व ने दिलाई ऐतिहासिक जीत'।

दैनिक जागरण

दैनिक जागरण

दैनिक जागरण ने अपनी हेडिंग में लिखा है-'फिर एक बार मोदी सरकार' और अंदर अखबार ने हेडिंग दी है, 'मोदी मैजिक से विपक्ष के उखड़े पांव'। अखबार ने पीएम मोदी के कल के संबोधन को सबहेड बनाते हुए लिखा है- '130 करोड़ हिन्दुस्तानियों ने आज इस फकीर की झोली भर दी।'

Comments
English summary
How media in India covers PM Modi's giant victory in Lok Sabha Elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X