क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या कितनी कम हुई? राज्यसभा में सरकार ने बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि देश में सांप्रदायिक या धार्मिक दंगों की तादाद घटी है। बुधवार को गृहमंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट का हवाला दिया है। सरकार के मुताबिक साल 2018 की तुलना में 2019 में सांप्रदायिक दंगों की संख्या में 14 फीसदी की कमी आई है। इस जवाब में विभिन्न राज्यों का भी ब्योरा दिया गया है, जिसमें इस दौरान सबसे ज्यादा धार्मिक दंगे बिहार में देखने को मिली है।

Central government has said In the Rajya Sabha that there was a 14 percent decrease in the number of communal riots in the country in 2019

14 फीसदी कम हुए सांप्रदायिक दंगे
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया है कि साल 2018 में देश में कुल 512 सांप्रदायिक दंगे दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में सिर्फ 440 ही ऐसे मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह गिरावट 14 फीसदी की है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में सबसे ज्यादा धार्मिक दंगे बिहार में हुए जिनकी संख्या 135 दर्ज की गई। उसके बाद झारखंड का स्थान है, जहां 54 ऐसे मामले सामने आए थे। जबकि, इसी दौरान हरियाणा में 50 और महाराष्ट्र में 47 धार्मिक दंगों की शिकायतें दर्ज हुईं। इसी तरह मध्य प्रदेश में 32, गुजरात में 22 और केरल में 21 सांप्रदायिक दंगों की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। सबसे कमाल उत्तर प्रदेश में हो गया, जहां उस साल एक भी सांप्रदायिक दंगे की घटना नहीं घटी थी।

'इंटरनेट शटडाउन होने का कोई सेंट्रलाइज्ड डेटा नहीं'
हालांकि, सरकार ने बताया है कि देश में इंटरनेट शटडाउन होने का कोई सेंट्रलाइज्ड डेटा नहीं है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की ओर से सदन को बताया गया कि, 'साइबर-स्पेस में सूचनाएं बहुत ही तेजी से फैलती हैं और इसके दुरपयोग की संभावना रहती है। जनता की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के उचित प्राधिकारी तनाव और दंगों के दौरान टेलीकॉम सेवा/ इंटरनेट शटडाउन करते हैं।' इस दौरान पिछले पांच साल में क्रिश्चियन समुदाय के खिलाफ हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'किसी खास समुदाय या धार्मिक संस्थानों पर हमले का खास डेटा केंद्रीय स्तर पर नहीं रखा जाता है। ' जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदू मंदिरों पर हमलों की घटना अचानक बढ़ी है तो उन्होंने कहा कि कानून- व्यवस्था और पुलिस राज्यों से जुड़ा मामला है।

इसे भी पढ़ें- अंबानी सुरक्षा केस: तिहाड़ जेल से जुड़ा कनेक्शन ! इस आतंकी संगठन ने बनाया था टेलीग्राम चैनलइसे भी पढ़ें- अंबानी सुरक्षा केस: तिहाड़ जेल से जुड़ा कनेक्शन ! इस आतंकी संगठन ने बनाया था टेलीग्राम चैनल

Comments
English summary
Central government has said In the Rajya Sabha that there was a 14 percent decrease in the number of communal riots in the country in 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X