क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर के युवाओं की जिंदगी अंधेरे में, अलगाववादियों के बच्‍चों का फ्यूचर सेफ

Google Oneindia News

श्रीनगर। जब कभी भी कश्‍मीर या फिर कश्‍मीर के लोगों की बात आती है तो अलगाववादी नेता जैसे मीरवाइज उमर फारुक, आसिया अंद्राबी, सैय्यद अली शाह गिलानी और इस तरह के कई नामों की भी चर्चा होने लगती है। ये सभी ऐसे नाम हैं जिन्‍होंने हमेशा इस बात का दम भरा है कि सिर्फ ये लोग ही कश्‍मीर में यहां के लोगों के हक की लड़ाई लड़ते हैं। जबकि हकीकत इनके दावों से एकदम अलग है।

kashmir-unrest-100

<strong>पढ़ें-कश्‍मीर में अब आर्मी कैंप में दाखिल होने की कोशिशें</strong>पढ़ें-कश्‍मीर में अब आर्मी कैंप में दाखिल होने की कोशिशें

सुकुन में जिंदगी जीते हैं इनके बच्‍चे

कश्‍मीर के युवाओं के हाथों में पत्‍थर पकड़ा देने वाले और इन युवाओं को इंडियन आर्मी और सिक्‍योरिटी फोर्सेज के खिलाफ भड़काने वाले इन अलगाववादी नेताओं के परिवार और बच्‍चे सुकून से जिंदगी जीते हैं। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ अलगाववादी नेताओं के बारे में बताते हैं जिनके बच्‍चे भारत से बाहर हैं और जिनका भविष्‍य कश्‍मीर के युवाओं की तरह अंधेरे में नहीं है।

मलेशिया में आसिया का बेटा

आसिया अंद्राबी-दुख्‍तरान-ए-मिलात की नेता और हर समय इंडियन आर्मी को धमकी देने वाली आसिया का बड़ा बेटा बिन कासिम मलेशिया में है। यहां पर एक इस्‍लामिक यूनिवर्सिटी में वह इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है। पिछले वर्ष जब पुलवामा में लश्‍कर-ए-तैयबा के एक आतंकी की मौत पर पुलवामा में आसिया के भड़काने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे बिन कासिम फेसबुक पर दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करती हुई अपनी फोटोग्राफ्स अपलोड कर रहा था।

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान तक बसे रिश्‍तेदार

आसिया का एक बेटा और है जो कि श्रीनगर में ही पढ़ाई कर रहा है। उसके कई रिश्‍तेदार पाकिस्‍तान, सऊदी अरब और इंग्‍लैंड में हैं लेकिन कोई भी कश्‍मीर में हो रही लड़ाई में नजर नहीं आता है।

भांजा पाक आर्मी में कैप्‍टन

आसिया का भांजा जुल्‍कैरान पाकिस्‍तान आर्मी में कैप्‍टन है और दूसरा भांजा इर्तियाज-उन-नबी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर है और इस समय इस्‍लामाबाद की इंटरनेशनल इस्‍लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है। सिर्फ इतना ही नहीं आसिया की एक बहन है मरियम और वह भी मलेशिया में ही रहती है।

फरीदा
आसिया अंद्राबी की पार्टी की एक और अलगावादी नेता फरीदा का बेटा रूमा मकबूल साउथ अफ्रीका में डॉक्टर है। 2014 के चुनावों मे फरीदा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सैय्यद अली शाह गिलानी
हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैय्यद अली शाह गिलानी का बेटा नईम और बहु बैजिया दोनों ही डॉक्‍टर हैं और दोनों पाकिस्‍तान के रावलपिंडी में रहते हैं। गिलानी का पाता इजहार दिल्‍ली में एक प्राइवेट एयरलाइन के साथ काम करते हैं।

मोहम्‍मद अशरफ सेहराई
हुर्रियत कांफ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी का बेटा आबिद इस समय दुबई में रहकर कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

मीरवाइज उमर फारुक
हुर्रियत से अलग होकर अपनी पार्टी आवामी एक्‍शन कमेटी बनाने वाले मीरवाइज उमर फारुक ने अमेरिकी नागरिक शीबा मसदी से शादी की थी। दोनों की बेटी मां के साथ अमेरिका में रहती है और एक बहन राबिया अमेरिका में डॉक्‍टर है।

गुलाम मोहम्मद सुमजी
हुर्रियत के एक और नेता गुलाम मोहम्‍मद सुमजी का बेटा जुगनू दिल्ली में पढाई कर रहा है। उसे काफी कम उम्र में ही दिल्ली भेज दिया गया था और तब से ही वह रिश्तेदारों के पास रहकर पढ़ाई कर रहा है।

मर्सरत आलम
तहरीक-ए-हुर्रियत का नेता मर्सरत आलम वर्ष 2008 से 2010 तक कश्‍मीर को रोजाना प्रदर्शनों की आग में झोंकने वाले मर्सरत आलम के दो बेटे हैं और दोनों ही श्रीनगर के ही एक स्कूल में पढाई करते हैं।

मर्सरत को 17 अप्रैल 2015 को कश्‍मीर पुलिस ने पाकिस्‍तान का झंडा लहराने और भारत-विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे सितंबर 2015 में जेल से रिहा किया गया था।

एयाज अकबर, हुर्रियत नेता
सैय्यद अली शाह गिलानी गुट के एयाज अकबर का बेटा सरवर याकूब पुणे में रहकर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।

Comments
English summary
Kashmir separatists who claim to fight for the rights of Kashmiri people, never want their kids or family to stay in valley.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X