क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे पाए रोजगार पेपर फ्री में ?

Google Oneindia News

बेरोजगारी के इस दौर में हर युवा हर उस विज्ञापन तक पहुंचना चाहता है जो उसकी रोजगार की तलाश को पूरा करे। ऐसे में रोजगार समाचार सबसे कारगर माध्यम है सरकारी नौकरी की खोज के लिए। लेकिन इस राह में सबसे बड़ी अड़चन यह है कि इसे पाया कैसे जाए। बहुत बार आप पास की दुकान पर जाते हैं लेकिन अक्स दुकानदार यह कहकर मना कर देता है कि इस बार का रोजगार नहीं आया।

government job

आप अपने न्यूज पेपर हॉकर से इस पेपर को डालने को कहते हैं लेकिन वो भी अपनी असमर्थता जताता है। इन सभी दिक्कतों से निपटने के लिए रोजगार समाचार को आप ऑनलाईन भी पा सकते हैं। रोज़गार समाचार के प्रिंट संस्करण का ग्राहक बने और ई-पेपर नि:शुल्क प्राप्त करें। आइये डालते हैं एक नजर कैसे पाए रोजगार समाचार का ई-पेपर।

ग्राहक कैसे बनें

अब रोज़गार समाचार में रुचि दिखाने के और कई भी कारण हैं ।

1. आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि रोज़गार समाचार/एम्प्लॉयमेंट न्यूज ई-संस्करण में भी उपलब्ध है ।

2. ई-वर्जन एक बोनस है, जो नियमित ग्राहकों को अब नि:शुल्क उपलब्ध है । रोज़गार समाचार/एम्प्लॉयमेंट न्यूज के ग्राहक बनें और ई-वर्जन के माध्यम से अपना ई-पेपर कहीं भी और किसी भी समय नि:शुल्क प्राप्त करें ।

3. अभी आपको रोज़गार समाचार/एम्प्लॉयमेंट न्यूज का ग्राहक ई-पेमेंट के माध्यम से नहीं बनाया जा सकता । आपको पहले रोज़गार मुद्रण संस्करण का ग्राहक बनना होगा । पद्धति इस प्रकार है :-
(i) वार्षिक अंशदान रु. 350/- है, जिसका भुगतान रोज़गार समाचार, भारत सरकार के पक्ष में, नई दिल्ली में देय डिमांड ड्राफ्ट द्वारा करना होगा । डिमांड ड्राफ्ट व्यवसाय प्रबंधक (सी.एवं ए.), रोज़गार समाचार, प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, ईस्ट ब्लॉक-IV, लेवल-5, आर. के. पुरम, नई दिल्ली-110066 पर भेजें ।

(ii) ग्राहक को हार्ड कॉपी भेजने से पहले कार्रवाई में लगभग ३ सप्ताह का समय लगता है । रोज़गार समाचार डाक विभाग के माध्यम से साधारण डाक द्वारा भेजा जाता है ।

(iii) आपको, ग्राहक संख्या आबंटित किये जाने के तत्काल बाद ई-वर्जन उपलब्ध होगा ।

4. वितरण के लिए नोडल यूनिट, वितरण शाखा (सर्कुलेशन विंग) है । सर्कुलेशन विंग हमेशा उत्तम सेवाएँ देने का प्रयास करता है, लेकिन इसके नियंत्रण से बाहर की परिस्थिति के कारण कभी-कभी विलम्ब हो सकती है । यदि आपका अंशदान प्राप्त होने में विलम्ब होती है या प्राप्त नहीं होता है तो हमें संपर्क करें ।

वितरण विंग का विवरण :-
(i) नोडल अधिकारी : श्री इरशाद अली
(ii) ई-मेल आई.डी : [email protected]
[email protected]
(iii) फोन नंबर : 011-26175516

5. अपना अंशदान भेजते समय निम्नलिखित विवरण भी दें :-

(i) आपका नाम
(ii) पता एवं पिन कोड
(iii) यदि संभव हो सके तो एस.टी.डी. कोड सहित लैंडलाइन नंबर
(iv) मोबाइल नंबर
(v) ई-मेल आई.डी.

"रोज़गार समाचार परिवार" के सदस्य के रूप में आपका स्वागत है और हमारी ओर से आपको शुभकामनाएं ।

Comments
English summary
To get all the information of government jobs employment news paper is the best option so lets know how to get the e-paper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X