क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2020: बजट के बाद बोले ऋषि कपूर-वित्त मंत्री सीतारमण दूधवाले से दरवाजे पर डील कैसे करती होंगी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद नें आम बजट 2020 पेश किया, इस बजट में मध्‍यम समेत हर वर्ग के लिए कई खास ऐलान किए गए हैं, जिसकी भाजपा ने जहां तारीफ की है, वहीं दूसरी ओर विरोधीदल इसकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं अब बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके ऋषि कपूर ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस बारे में एक Tweet किया है।

बजट को लेकर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट

जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक बात सोच रहा हूं, आदरणीय केंद्रीय वित्त मंत्री मैडम निर्मला सीतारमण भारतीय वार्षिक बजट तैयार करते समय तो ट्रिलियन रुपये की बात करती होंगी, बिलियन भी इसके आगे छोटा है लेकिन सोचने वाली बात है कि वह एक हाउस वाइफ के रूप में स्थानीय विक्रेताओं और दूधवाले से दरवाजे पर कैसे डील करती होंगी, क्या वह भी मोलभाव करती होंगी, आठ आना कम करो, सवा रुपया और कम करो, यह अजीब है ना, यही जिंदगी है।

यह पढ़ें: दीपिका ने शेयर की प्रकाश पादुकोण की ये तस्वीर, कहा-मुझे गर्व है आप पर पापा, Love Youयह पढ़ें: दीपिका ने शेयर की प्रकाश पादुकोण की ये तस्वीर, कहा-मुझे गर्व है आप पर पापा, Love You

Viral हुआ ऋषि कपूर का ये ट्वीट...

ऋषि कपूर का ये ट्वीट इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि बजट पर कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम से 1 से 10 तके बीच में नंबर देने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस बजट को लेकर वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 10 में से एक या शून्य नंबर दे सकते हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि बजट से साबित होता है कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की उम्मीद छोड़ चुकी है।

'मुझे इस बजट में कोई यादगार विचार या बयान नहीं दिखा'

पी चिदंबरम ने कहा कि, मैंने हाल के वर्षों का सबसे लंबा बजट भाषण देखा, यह 160 मिनट तक चला। मुझे समझ नहीं आया कि बजट 2020-21 से क्या संदेश देने का इरादा था, उन्होंने कहा, मुझे इस बजट में कोई यादगार विचार या बयान नहीं दिखा।

यह पढ़ें: Shaheen Bagh: नाराज सोनम कपूर ने कहा- बंद करो नफरत की ये राजनीति, यह ना तो कर्म है और ना ही धर्मयह पढ़ें: Shaheen Bagh: नाराज सोनम कपूर ने कहा- बंद करो नफरत की ये राजनीति, यह ना तो कर्म है और ना ही धर्म

Comments
English summary
After Budget,Respected Union finance Madame Nirmala Sitharaman whist preparing the Indian annual budget must talk a trillion rupees there a trillion rupees here says superstar Rishi Kapoor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X