क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

110 डिग्री पर तपती ज़मीन पर कैसे काम करते हैं मज़दूर

ये भारत के उन करोड़ों असंगठित मज़दूरों की कहानी है जो 45 से 50 डिग्री सेल्सियस पर कड़ी धूप में काम करते हैं ताकि अपना और अपने बच्चों का पेट पाल सकें. लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ की हालिया रिपोर्ट कहती है कि साल 2030 तक भारत में ऐसी 3.4 करोड़ नौकरियां ख़त्म हो जाएंगी.भारत में ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में है 

By अनंत प्रकाश और देबलिन रॉय
Google Oneindia News
भट्ठा मजदूर
BBC
भट्ठा मजदूर

पचास डिग्री पर जीना कैसा होता है? काम करना कैसा होता है? सांस लेना कैसा होता है?

इन सारे सवालों के जवाब आपको तब पता चलेंगे जब आप एक खेतिहर मज़दूर, मिस्त्री , ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मज़दूरों की आंखों में झांककर देखेंगे. उनके हाथों को छूकर देखेंगे.

उस ज़मीन पर खड़े होकर देखेंगे जहां वह लकड़ी की चप्पल पहनकर भट्ठी में कोयला झोंकते हैं.

लकड़ी की चप्पलें पहनकर काम करते मजदूर
BBC
लकड़ी की चप्पलें पहनकर काम करते मजदूर

ये भारत के उन करोड़ों असंगठित मज़दूरों की कहानी है जो 45 से 50 डिग्री सेल्सियस पर कड़ी धूप में काम करते हैं ताकि अपना और अपने बच्चों का पेट पाल सकें.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ की हालिया रिपोर्ट कहती है कि साल 2030 तक भारत में ऐसी 3.4 करोड़ नौकरियां ख़त्म हो जाएंगी.

भट्टा मजदूर
BBC
भट्टा मजदूर

भारत में ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में है जो कड़ी धूप में सड़क किनारे पकौड़े बेचने, पंक्चर बनाने और पानी बेचने जैसे काम करते हैं.

वहीं, खेतों, बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्रियों, धातु गलाने वाली भट्ठियों, दमकल विभाग, खनन, कंस्ट्रक्शन और ईंट भट्ठों पर काम करने वाले करोड़ों मज़दूरों पर इसका ज़्यादा असर पड़ेगा क्योंकि इन जगहों का तापमान पहले से ही अधिक रहता है.

भट्टा मजदूर
BBC
भट्टा मजदूर

कैथरीन सेगेट के नेतृत्व में तैयार की गई इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बढ़ती गर्मी की वजह से दोपहर के घंटों में काम करना मुश्किल हो जाएगा जिससे मज़दूरों के साथ-साथ उन्हें काम देने वालों को भी आर्थिक नुक़सान होगा.

बीबीसी ने एक थर्मामीटर की मदद से ये जानने का प्रयास किया है कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले करोड़ों मज़दूर कितने तापमान पर काम करते हैं और इसका उनकी सेहत पर क्या असर पड़ता है.



मजबूरी जला रही है गर्मी नहीं...

भट्ठे पर काम करने वाले मज़दूर राम सूरत बताते हैं, "यहां काम करना कोई आसान बात नहीं है. हमारी मजबूरी है, इसलिए कर रहे हैं. लकड़ी की चप्पल पहनकर काम करते हैं, रबड़ और प्लास्टिक वाली चप्पलें जल जाती हैं."

राम सूरत जिस जगह खड़े होकर काम कर रहे थे, उस ज़मीन का तापमान 110 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा था.

भट्टा
BBC
भट्टा

वहीं, इस जगह की हवा का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस था.

बीबीसी ने जब राम सूरत के शरीर पर थर्मामीटर लगाया तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से शुरू होकर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक़, शरीर का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा होने पर व्यक्ति की जान जा सकती है.

भट्ठा मजदूर
BBC
भट्ठा मजदूर

इन मज़दूरों के बीच कुछ घंटे बिताने के बाद ही बीबीसी संवाददाता को आंखों में जलन, उल्टी और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसी जगह पर दिन भर काम करने वालों के शरीर पर इसका क्या असर पड़ता होगा.

इसका जवाब राम सूरत देते हैं, "जब यहां काम करना शुरू करते हैं तो पेशाब में जलन होने लगती है. ये काम लगातार चलता रहता है. छह घंटे के काम में एक मिनट का भी आराम नहीं होता है. इससे बचने के लिए पानी पीना बंद कर दो तो पेशाब सफेद होने लगती है."

"डॉक्टर को दिखाया है. लेकिन वो कहते हैं कि भट्ठे पर काम करने की वजह से ये सब हो रहा है. काम न करें तो ठीक भी हो जाते हैं. लेकिन काम कहां छोड़ सकते हैं. मजबूरी है."

ये कहते हुए राम सूरत वापस भट्ठी में कोयला डालने लगते हैं ताकि आग जलती रहे.

राम सूरत
BBC
राम सूरत

रिपोर्ट कहती है कि ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मज़दूरों पर जलवायु परिवर्तन का ज़्यादा असर होगा क्योंकि ये अकसर निचले सामाजिक-आर्थिक तबक़े से आते हैं और जानकारी के अभाव में ये सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से भी वंचित रह जाते हैं.

भट्ठा मजदूर
BBC
भट्ठा मजदूर

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट से जुड़े निवित कुमार इस रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए कहते हैं, "मुझे आश्चर्य है कि सिर्फ इस 3.4 करोड़ नौकरियों के आंकड़े पर है. क्योंकि हमारी जानकारी के मुताबिक़, आने वाले समय में इससे कहीं ज़्यादा लोगों की रोज़ी-रोटी प्रभावित होगी."

"ईंट भट्ठे पर 60-70 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बिना किसी ख़ास सुरक्षा उपकरण के लगातार कई घंटे काम करना मुश्किल है. ये जहां खड़े होते हैं, उसके नीचे तो तापमान छह-सात सौ डिग्री सेल्सियस होता है. ऐसे में अगर गर्मी बढ़ेगी तब तो ये नौकरियां करना मुश्किल हो जाएगा."

ईंट भट्टा
BBC
ईंट भट्टा

ये लोग दस्तानों, मास्क समेत दूसरे अन्य सुरक्षा से जुड़े सामानों के बिना नंगे हाथों से ये काम करते रहते हैं ताकि अपने बच्चों के लिए रोजी-रोटी का जुगाड़ कर सकें.

खेतिहर मज़दूरों पर संकट?

पर्यावरण पर काम करने वाली पत्रिका 'डाउन टू अर्थ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2001 से लगातार हर रोज़ 10 हज़ार लोग किसानी छोड़कर खेतिहर मज़दूर बन रहे हैं.

मजदूर
BBC
मजदूर

बीबीसी ने अपनी पड़ताल में पाया कि बढ़ती गर्मी ने ऐसे खेतिहर मज़दूरों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी अन्य व्यक्ति के खेत पर मज़दूरी करने वाले साठ वर्षीय श्रवण सिंह बताते हैं कि उन्होंने अपने होश में इतनी गर्मी नहीं देखी है.

श्रवण सिंह बताते हैं, "हमने बहुत गर्मी देखी है. लेकिन इस साल जितनी गर्मी कभी नहीं देखी. अभी कल मेरी बच्ची ने थोड़ी देर काम किया और उसे उल्टी दस्त होने लगे. दवाई कराई किसी तरह, अब ऐसे में क्या करें? खाली हम बैठ नहीं सकते."

"इस बार बारिश पड़ गई होती तो अब तक ये फसल हमारे कंधे तक होती. लेकिन बारिश नहीं हुई. और गर्मी कितनी पड़ी ये बात जिसने झेली वो जाने. एसी में रहने वाले क्या जानें कि मज़दूर कितने तापमान पर उनके लिए अनाज पैदा करता है."

खेत पर तापमान 52 डिग्री सेल्सियस
BBC
खेत पर तापमान 52 डिग्री सेल्सियस

ख़त्म हुआ दोपहर का रोज़गार

बीबीसी की टीम जब हाइवे किनारे परंपरागत रोज़गार में लगे लोगों का हाल जानने पहुंची तो वहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

मैकेनिक मोहम्मद मुस्तकीम सैफ़ी
BBC
मैकेनिक मोहम्मद मुस्तकीम सैफ़ी

हाइवे किनारे मोटर साइकिल ठीक करने वाले मोहम्मद मुस्तकीम सैफ़ी बताते हैं कि पिछले कुछ साल से दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक काम बिल्कुल नहीं आता है.

गाड़ी सही करता हुआ एक मैकेनिक
BBC
गाड़ी सही करता हुआ एक मैकेनिक

सैफ़ी बताते हैं, "गर्मी अब इतनी बढ़ने लगी है कि दिन भर कोई काम नहीं आता है. पूरा परिवार लगा है इस काम में. लेकिन अब काम ही नहीं आता. 12 बजे के पास सड़क पर सन्नाटा खिंच जाता है."

"अल्लाह ही जाने आने वाले सालों में जब और गर्मी बढ़ेगी तो हमारा क्या होगा. कौन हमारी मदद करेगा? मोदी सरकार से तो कोई उम्मीद नहीं है. अब बस अल्लाह का ही सहारा है."

निवित कुमार बताते हैं, "आने वाले समय में गर्मी इतनी बढ़ेगी कि परंपरागत तरीक़े से ऐसे काम करना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में ऐसे तमाम उद्योगों को अपने आपको बदलना होगा. उदाहरण के लिए अगर ईंट भट्ठों को मशीनीकरण की ओर ले जाया जाए तो इस समस्या का कुछ निदान निकल सकता है. लेकिन सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा."

भट्टा मजदूर
BBC
भट्टा मजदूर

"पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ भट्ठों ने अपनी तकनीक में बदलाव लाकर, मजदूरों के लिए आराम करने की जगह बनवाकर पाया है कि उनका उत्पादन पारंपरिक भट्टों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा हो रहा है. ऐसे में हमें ये समझना होगा कि आने वाले समय में हम पुराने तौर-तरीक़ों से व्यवसायों को नहीं चला सकते हैं. और हमें बदलना ही होगा."

"उदाहरण के लिए, भट्ठों को ज़िग-ज़ैग तकनीक से चलाकर प्रदूषण कम किया जा सकता है, इसके अलावा अगर उन्हें आधुनिक फैक्ट्रियों की शक्ल दे दी जाए तो यहां लोगों को साल भर रोज़गार मिल सकता है."

भट्टा मजदूर
BBC
भट्टा मजदूर

भारत में नए रोज़गार पैदा करना अब भी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक समस्या बना हुआ है.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बढ़ती गर्मी इन पारंपरिक रोज़गारों के लिए ख़तरा पैदा करेगी तो ऐसे रोज़गारों में लगे लोग अपना और अपने बच्चों का पेट कैसे पालेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How do the workers work on the ground at 110 degrees?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X